मोतिहारी।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला के चकिया प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी रोशनी कुमारी जो सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 17- पिपरा भी हैं एवं दो मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी 20-चिरैया विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 63 उत्क्रमित मध्य विद्यालय परजिलवा कन्या पश्चिमी भाग के श्री धीरज कुमार सहायक शिक्षक एवं 17-पिपरा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 168 मध्य विद्यालय धरियारीचक श्री तारकेश्वर दुबे सहायक शिक्षक को पटना में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।
निर्वाचन विभाग, बिहार द्वारा राज्य स्तरीय निर्वाचन संबंधी पुरस्कारों की घोषणा में इन तीनों के नाम की घोषणा की गई है। उक्त तीनों व्यक्तियों को 25 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पटना में स्थित अधिवेशन भवन में राज्य स्तरीय समारोह में मुख्य सचिव, बिहार की उपस्थिति में पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
उप निर्वाचन पदाधिकारी पूर्वी चंपारण मोतिहारी के द्वारा बताया गया है कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 में निर्वाचक सूची में बेहतर कार्य के लिए इन तीनों को सम्मानित किया जा रहा है जिसमें प्रशस्ति पत्र सहित नगद पुरस्कार भी दिए जाएंगे।