मोतिहारी में एक बीआरपी की हुई हत्या मामले में पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर साजिश का खुलासा कर दिया है। इस हत्या के पीछे कोई और नहीं, बल्कि मृतक कुबेर पाण्डेय का बड़ा भाई लोकेश पाण्डेय निकला। जिसने संपत्ति विवाद के चलते अपने छोटे भाई की हत्या करवा दी। लोकेश पांडेय ने साजिश के तहत एक लाख रुपए में शूटर हायर किया था। उसने शूटर से हत्या करवाई और उस घटना को एक्सीडेंटल दिखाने की कोशिश की। यहां बता दे कि बिते 31 दिसंबर को मृतट बीआरसी से मोतिहारी आ जि था। जिस दौरान रास्ते में गोविंदगंज थाना क्षेत्र के रढ़िया गैस एजेंसी के पास शूटर ने उसे गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल कुबेर कुछ दूरी तक बाइक चलाने के बाद गिर गया। स्थानीय लोग और पुलिस उसे अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों उसे ने मृत घोषित कर दिया।
शुरुआत में मामला सड़क हादसा माना जा रहा था, लेकिन पोस्टमॉर्टम के दौरान डॉक्टर ने गोली लगने की आशंका जताई। एक्स-रे में गोली लगने की पुष्टि हुई। जिससे हत्या की साजिश का खुलासा हुआ। पुलिस के मुताबिक, दोनों भाइयों के बीच पुश्तैनी 4 कट्ठा जमीन को लेकर विवाद था। बड़े भाई ने अपने हिस्से की जमीन पत्नी के नाम कर दी और कुबेर से हिस्से का पैसा भी ले लिया। कुबेर ने अधिकारियों के पास आवेदन देकर जमीन के दाखिल-खारिज पर रोक लगवा दी। इस कारण नाराज बड़े भाई ने उसकी हत्या की साजिश रच डाली।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने अरेराज के डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया। जांच के दौरान परिजनों और बड़े भाई से पूछताछ में सारी सच्चाई सामने आई। कुबेर की मौत से दो दिन पहले उसने अनुमंडल कार्यालय में अपनी हत्या की आशंका जताते हुए आवेदन दिया था। पुलिस ने हत्या के आरोपी बड़े भाई लोकेश पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने कुबेर की हत्या की साजिश कबूल कर ली।