Explore

Search

October 23, 2024 12:55 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

मिशन परिवार विकास अभियान के तहत परिवार नियोजन मेले का हुआ उद्घाटन

मिशन परिवार विकास अभियान के तहत परिवार नियोजन मेले का हुआ उद्घाटन,गन्ना मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने किया मेले का उद्घाटन, सीएचसी तुरकौलिया में 12 महिलाओं का हुआ बंध्याकरण

मोतिहारी।

जिले में मिशन परिवार विकास अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, तुरकौलिया में परिवार नियोजन मेले का उद्घाटन गन्ना मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने किया। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, तुरकौलिया में 12 महिलाओं का बंध्याकरण भी किया गया। मंत्री श्री पासवान ने बताया कि बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण के लिए क्षेत्र के लोगों को जागरूक करना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि समय समय पर ऐसे परिवार नियोजन एवं स्वास्थ्य मेले का आयोजन होते रहना चाहिए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ अर्जुन कुमार गुप्ता एवं बीसीएम विमलेन्दु शेखर ने बताया कि आशा व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा जागरुक करने पर मेले में 12 महिलाओं ने बंध्याकरण कराई।

प्रभारी डॉ अर्जुन कुमार गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र पर प्रत्येक माह की 21 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के मौके पर गर्भवती महिलाओ के स्वास्थ्य की जाँच की जाती है। जनसंख्या नियंत्रण हेतु बच्चों में अंतर व पहला बच्चा में थोड़ा देरी करने की सलाह दी जाती है। बीसीएम विमलेन्दु शेखर ने बताया कि 12 अंतरा इंजेक्शन लगाया गया वहीं 29 छाया, 18 माला एन तथा 120 कन्डोम वितरित किए गए।

डीसीएम नंदन झा ने बताया कि सभी प्रखण्ड सामुदायिक उत्प्रेरक परिवार कल्याण परामर्शी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को मिशन परिवार विकास अभियान के तहत 30 सितम्बर तक का वांछित लक्ष्य प्राप्त करने के संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार से पत्र निर्गत किया गया है। सभी आशा को निदेशित किया गया है कि अभियान के दौरान एक-एक महिला बध्याकरण करवाना अनिवार्य है। सभी फैसिलिटेटर अपने समूह से 10 महिला बंध्याकरण एवं प्रत्येक फैसिलिटेटर 2 पुरुष नसबन्दी करना सुनिश्चित करें। कार्य क्षेत्र में अंतरा सुई, पपीआईयूसीडी, छाया, कण्डोम का वितरण करवाना सुनिश्चित किया जाए।

परिवार नियोजन में पुरुषों को भी नसबंदी में भाग लेने की आवश्यकता है, क्योंकि पुरुष नसबंदी कम समय एवं बिना चीरा-टाका के आसानी से हो जाने वाली प्रकिया है। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अर्जुन कुमार गुप्ता, बीसीएम बीसीएम विमलेन्दु शेखर, बीएचएम नौशाद आलम, भीबीडीएस ओमकार नाथ, एएनएम, आशा, आशा फेसिलिटेटर व अन्य उपस्थित रहे।

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u