Explore

Search

December 22, 2024 2:45 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

राशन विक्रेता के पास उमड़ी भीड़ सैकड़ो ग्रामीणों का बना निशुल्क आयुष्मान हेल्थ कार्ड

मोतिहारी।

 

सुगौली प्रखंड के दक्षिणी सुगांव में आयुष्मान हेल्थ कार्ड से वंचित ग्रामीणों का राशन दुकान पर शिविर लगाकर आयुष्मान हेल्थ कार्ड का पंजीकरण किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ जन वितरण विक्रेता राजेश कुमार मिश्रा ने किया। शिविर में उपस्थित लोगों को जागरूक करते हुए वीएलई सह स्वयंसेवक अवधेश कुमार गुप्ता ने सैकड़ो ग्रामीणों को आयुष्मान हेल्थ कार्ड से मिलने वाले लाभ की जानकारी देते हुए शिविर में आये ग्रामीणों का निशुल्क पंजीकरण किया। ग्रामीणों को जागरूक करते हुए वीएलई श्री गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा समाज के हर तबके के लोगों के लिए यह योजना चलाई जा रही है, ताकि समाज का कोई भी वर्ग पैसे के आभाव में इलाज कराने से वंचित ना रहे। उन्होंने कहा कि पुरे जिले में हर राशन दुकानदार के पास शिविर लगाकर आयुष्मान हेल्थ कार्ड के लिए पंजीकरण किया जा रहा है। जिले का कोई भी नागरिक अपनी सुविधाओं के अनुसार अपने नजदीकी राशन दुकानदार के पास जाकर आयुष्मान हेल्थ कार्ड पाने के लिए निशुल्क पंजीकरण करा सकते है।

उन्होंने कहा कि छोटा बड़ा कोई भी सर्जरी हो, किडनी का इलाज कराना हो, गंभीर चोट लगा हो या हाथ पैर टूट गया हो, कैंसर का मरीज हो या अन्य कोई असाध्य बीमारी से ग्रसित व्यक्ति हो, वे सभी इस सुनहरे अवसर का लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने टेली लॉ कानूनी योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, मुख्यमंत्री बृद्धजन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री साइकिल योजना, मुख्यमंत्री पोशाक योजना, निःशक्त पेंशन योजना, दिव्यांग पेंशन योजना, किसान सम्मान योजना, किसान मानधन योजना, पीएम आवास योजना, राष्ट्रीय लोक अदालत, पशुपालन सहित अन्य योजनाओं की महत्वपूर्ण जानकारी दी।

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u