मोतिहारी।
राजकीय मध्य विद्यालय नया बरियारपुर में लुई ब्रेल के जन्म दिवस पर लुई ब्रेल दिवस धूमधाम से मनाया गया। उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री संजीव कुमार एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा श्री हेमचंद के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित एवं के काटकर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार के द्वारा कहा गया कि शिक्षा एक ऐसी पूंजी है जो जीवन में सफलता के नित नए मुकाम कम पर ले जाती है शिक्षा प्राप्त करने के लिए दिव्यांगता का कोई बाधा नहीं है। साथ ही जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा श्री हेमचंद जी द्वारा कहा गया कि आज दिव्यांग बच्चों में असीम ऊर्जा है और वह शिक्षा के क्षेत्र में नित्य नए-नए मुकाम हासिल कर रहे हैं इसलिए आप सभी बच्चे हैं मन लगाकर पढ़ाई करें आपका सुनहरा भविष्य निश्चित है।
जिला समावेशी शिक्षा संभाग प्रभारी श्री संतोष कुमार द्वारा जिले में दिव्यांग बच्चों हेतु चलाए जा रहे कार्यक्रम एवं दिव्यांग बच्चों को मिले रहे सुविधाओं पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला कार्यक्रम के उपरांत स्पर्श केंद्र का निरीक्षण जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री संजीव कुमार द्वारा किया गया जिसमें 50 बच्चों के नामांकन के विरुद्ध अभिभावकों के सहमति से 45 बच्चों का नामांकन हुआ है ।जिसमें 35 बच्चे उपस्थित पाए गए।
90 दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान बच्चों को ब्रेल लिपि के माध्यम से शैक्षणिक गतिविधि के साथ-साथ पुनर्वास हेतु प्रशिक्षित किया जाता है। प्रशिक्षण उपरांत यह बच्चे सामान्य विद्यालय में समान बच्चों के साथ मुख्य धारा से जुड़ते हुए आगे की पढ़ाई जारी रख सके इस अवसर पर अनिल यादव प्रभात कुमार पुष्पेंद्र कुमार ओझा विभूतिभूषण चौबे मणिकांत चौधरी विद्यालय के प्रधानाध्यापक उपेंद्र बैठा सहित सभी समावेशी शिक्षा कर्मी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन आलोक कुमार मिश्रा प्रखंड साधन से भी समावेशी शिक्षा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समापन के उपरांत दिव्यांग बच्चों को गर्म साल एवं स्मार्ट रिस्ट वॉच दिया गया जिससे बच्चे काफी खुश दिखाई दे रहे थे।
Information & Public Relations Department, Government of Bihar Bihar Education Department