Explore

Search

January 2, 2025 8:12 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

शराब नही पीने और नही बेचने का पुलिस ने लोगों को दिलाई शपथ

शराब नही पीने और नही बेचने का पुलिस ने लोगों को दिलाई शपथ, महादलित बस्ती में जरूरतमंदों के बीच पुलिस ने कंबल भी बांटी

मोतिहारी।

शराब बंदी को लेकर महादलित बस्ती के लोगों को शराब नहीं बेचेगें, शराब नही पीएंगे और शराब नहीं पीने देंगे का शपथ दिलाया गया। तुरकौलिया के  परसौना महादलित बस्ती के एक स्कूल परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर इस तरह शपथ दिलाई गई। साथ ही ठंड के मौसम को देखते हुए जरुरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण भी किया गया।

शपथ दिलाने के दौरान थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने लोगों से कहा कि शराब का सेवन करने से शरीर में कई तरह के लाइलाज बिमारी होता है। धीरे-धीरे लीवर और किडनी खराब हो जाता है। दिल गुर्दा काम करना बंद कर देता है। जिससे आदमी का स्वास्थ्य धीरे-धीरे गिरने लगता है। एक दिन आदमी मौत के मुंह में समा जाता है। शराब पीने से घरके बच्चों पर भी बुरा असर पड़ता है। अभिभावक को शराब पीते देख बच्चे भी शराब पीने लगते हैं। जिससे पुरा घर बर्बाद हो जाता है। कमाई का सभी पैसा शराब पर खर्च हो जाता है। पैसा के अभाव में बच्चे बच्चियां पढ़ नही पाती है। अज्ञानता के कारण बच्चे गलत रास्ते पकड़ लेते हैं। इस लिए आप सब लोग कसम खाइए कि आज से शराब नहीं पिएंगे और घर में किसी को पीने भी नही देंगें। शराब नहीं पीने से जो पैसा बचेगा उससे *दुध पीएंगे* और दही भी खाएंगे। रोजाना ताजा सब्जी खरीद कर घर पर आएगा। सब लोग खाएंगे और स्वस्थ रहेंगे।

 

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u