मोतिहारी।
ससुराल में दबंगई दिखाना एक युवक को महंगा पड़ा। जिसको ग्रामीणों ने हथियार सहित पकड़ पुलिस को सौंप दिया। ससुराल में हथियार के बल पर बवाल कर रहे गिरफ्तार आऱोपी दमाद को पुलिस ने जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपी सुगौली थाना क्षेत्र के बंगरा निवासी भोला मियां बताया गया है।
घटना के बाबत बताया जाता है कि गिरफ्तार आरोपी सुगौली थाना क्षेत्र के हता गांव में शुक्रवार को कुछ युवक के साथ अपने ससुराल पहुंचा। जहां हथियार के बल अपनी साली के निर्मित हो रहे घर का कार्य रोकने का प्रयास किया। साथ हीं अपने सहयोगियों के साथ बवाल मचाने लगा। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने उसकी दबंगई को देख विरुद्ध करना शुरू कर दिया। जहां से उसके सहयोगी युवक वहां से भाग निकले। जिसके बाद ग्रामीणों ने घटनास्थल से भोला मियां को पकड़ लिया। उसके पास से एक कट्टा भी बरामद किया गया। जिसे ग्रामीणों ने घर में बंद कर दिया। जिसके बाद ग्रामीण व ससुराल वाले इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस गिरफ्तार आरोपी को अपने हिरासत में लेकर थाना लाया।
मामले को लेकर गिरफ्तार आरोपी की शाली गुलश खातुन के प्राप्त आवेदन के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार भोला मियां सहित सात को नामजद व कुछ को अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जूटी है। इस बाबत एसआई सह प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार एक आरोपी को जेल भेज दिया गया