नियमित टीकाकरण के लक्ष्य प्राप्ति का प्रयास जारी
– सोशल मोबलाइजेशन को लेकर यूनिसेफ़ की हुई बैठक
– कोविड, पल्स पोलियो, नियमित टीकाकरण जैसे कार्यक्रम में यूनीसेफ का रहा अहम योगदान
मोतिहारी।
जिले के आईएमए हॉल के सभागार में शनिवार को नियमित टीकाकरण से संबंधित योजना एवं क्रियान्वयन को लेकर बैठक हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार सिंह ने की। इस मौके पर सीएस ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ पार्टनर्स एजेंसी के सहयोग, सहभागिता व समन्वय से किसी भी लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि नियमित टीकाकरण, कोविड, पल्स पोलियो, परिवार नियोजन जैसे कार्यक्रम में यूनीसेफ, डब्लूएचओ, केयर इंडिया जैसी संस्थायाँ बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के प्रति कृत संकल्पित रहीं हैं। इसीलिये कई असाध्य बीमारियों को जड़ से मिटाने में कामयाबी मिली है। सीएस ने नियमित टीकाकरण कार्य की उपलब्धि हेतु यूनिसेफ के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह से सोशल मोबिलाइजेशन नेटवर्क के द्वारा टीकाकरण कार्यों में सहयोग किया गया, वह सराहनीय है। उन्होंने नियमित टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्त करने की बात कही।
यूनिसेफ के एसएमसी धर्मेंद्र कुमार ने टीकाकरण कार्य पर विशेष रूप से चर्चा की। उन्होंने टीकाकरण मोबिलाइजेशन नेटवर्क को और मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि हम अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होंगे। बैठक में पूर्व एवं आगामी वार्षिक कार्ययोजना पर विचार करते हुए आगे की रणनीति बनाई गई। उन्होंने 14 प्रखंड के कार्यों के बारे में अधिकारियों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि बीएमसी द्वारा गांव समुदाय में लोगों को जागरूक करते हुए गर्भवती माता की प्रसव पूर्व जांच के साथ टीकाकरण के बारे में भी जानकारी उपलब्ध कराने में साझा किया जाता है। गर्भवती माताओं एवं बच्चों की जिन्दगी बचाने के लिए गाँव स्तर पर महिलाओं की बैठक आयोजित की जाती है।