मोतिहारी।
मोतिहारी में एक निजी स्कूल के छात्रों को लेकर जा रही वाहन अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराई, जिसमे तीन छात्र सहित चार गंभीर रूप से घायल हो गया, कुछ छात्रों को इलाज के बाद उन्हे छोर दिया गया है। वही ड्राइवर का इलाज चल रहा है।
घटना मोतिहारी के घोड़ासहन थाना क्षेत्र के श्रीपुर चौक के पास की हैं। बताया जा रहा है कि आदर्श नवोदय हाई स्कूल के बच्चों को छुट्टी के बाद स्कूल के वाहन से घर छोड़ने जा रहे थे, इसी बीच अनियंत्रित होकर छात्रों से भरा स्कूल गाड़ी पेड़ से टकड़ा गई। घटना में वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद आनन फानन में सभी घायल को इलाज के लिए सीएचसी घोड़ासहन में भर्ती कराया।
जहां गंभीर रूप से घायल चालक जितना थाना क्षेत्र के जगिरहा निवासी रूपेश कुमार को मोतिहारी रेफर कर दिया। जबकि घायल बच्ची स्थानीय अहमद नगर निवासी चुन्नू जयसवाल की 7 वर्षीय पुत्री अनुष्का कुमारी को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं गंभीर रूप से घायल दो और बच्ची भी मोतिहारी रेफर कर दिया गया है।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर बीडीओ चंद्रभूषण कुमार, थानाध्यक्ष शम्भू मांझी ने अस्पताल पहुंचकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आलोक कुमार से घायलों के बारे में जानकारी ली।