Explore

Search

April 22, 2025 3:13 am

IAS Coaching

22 मार्च को बिहार दिवस का होगा भव्य आयोजन, बिहार दिवस के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी ने बैठक

22 मार्च को बिहार दिवस का होगा भव्य आयोजन, बिहार दिवस के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी ने बैठक

मोतिहारी।
आगामी 22 मार्च को पूर्वी चंपारण जिले में बिहार दिवस का भव्य आयोजन कराया जाएगा। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय पदाधिकारियो की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित शिक्षा विभाग के पदाधिकारियो को बिहार दिवस के अवसर पर जिला के विद्यालयों में प्रभात फेरी निकालने एवं विभिन्न तरह के प्रतियोगिताओं का आयोजन कराने का निर्देश दिया गया ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। इस अवसर पर विद्यालयों में वाद विवाद प्रतियोगिता,पेंटिंग, रंगोली, क्विज एवं विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन कराने की बात कही गई।
बिहार दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय सहित सभी जिला स्तरीय कार्यालय में साफ सफाई एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर कार्यालय भवनो को सजाने का भी निर्देश दिया गया। डीपीओ आईसीडीएस को शिक्षा विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर कलेक्ट्रेट मुख्य भवन के सामने रंगोली बनवाने का निर्देश दिया गया।
बिहार दिवस के अवसर पर 22 मार्च को संध्या में मोतिहारी स्थित महात्मा गांधी प्रेक्षा गृह में भव्य सांस्कृतिक आयोजन कराने का निर्णय लिया गया जिसमें स्कूली बच्चों के प्रदर्शन के साथ-साथ जिला के कुछ नामचीन कलाकारों का चयन कर उनका भी प्रदर्शन कराने का निर्देश दिया गया।
ज्ञातव्य है कि 22 मार्च 1912 को बंगाल से अलग होकर बिहार एक स्वतंत्र प्रांत के रूप में अस्तित्व में आया था। इसी के उपलक्ष में प्रतिवर्ष 22 मार्च को बिहार दिवस का आयोजन कराया जाता है।
बैठक में जिलाधिकारी के साथ प्रभारी पदाधिकारी कला संस्कृति, उपसमाहर्ता जिला, डीपीओ स्थापना डीपीओ समग्र शिक्षा, डीपीओ आईसीडीएस, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u