Explore

Search

March 23, 2025 12:56 am

IAS Coaching

23 प्रखंडो में होगा कालाजार का छिड़काव

मोतिहारी।

जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में नियमित टीकाकरण, कालाजार, एवं एमडीए कार्यक्रम पर डिस्टिक टास्क फ़ोर्स की बैठक समाहरणालय स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद सभागार में आयोजित की गईं जिसमें जिले भर के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी,अनुमण्डलीय अस्पताल के उपाधीक्षक, भीडीसीओ, बीसीएम व स्वास्थ्य कर्मी शामिल हुए।मौके पर जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन डॉ रविभूषण श्रीवास्तव, डीआईओ शरत चंद्र शर्मा से एमडीए एवं कालाजार दवा छिड़काव अभियान की विस्तृत जानकारी लीं।जिलाधिकारी ने सभी स्वस्थ लोगों को सर्वजन दवा सेवन करने की अपील करते हुए कहा की हाथी पाँव जैसे गंभीर रोगों से बचने के लिए दवा सेवन काफ़ी आवश्यक हैं। उन्होंने बताया की ध्यान रखें की दवा सभी स्वस्थ व्यक्तियों को ही खिलाई जाए। लोग अफवाह में न पड़े,, किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या सदर अस्पताल से सम्पर्क किया जा सकता है।डीभीडीसीओ डॉ शर्मा ने बताया की आशा के द्वारा जिले के सभी प्रखंडो में एमडीए को लेकर लोगों को जागरूक करते हुए सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम चलाई जा रही है। वहीं जहाँ भी लोग दवा खाने से इनकार कर रहें हैं उन्हें दवा का महत्व समझाते हुए हाथी पाँव के बारे में बताते हुए लोगों को सर्वजन दवा खिलाई जा रही है।डीभीडीसीओ डॉ शरत चंद्र शर्मा ने बताया की महीने के अंतिम सप्ताह तक जिले के 23 प्रखंडो में कालाजार के उन्मूलन हेतु दवा छिड़काव अभियान की शुरुआत हो जाएगी जो 60 दिनों तक चलेगी।उन्होंने बताया की जिला कालाजार उन्मूलन की राह पर हैं इसलिए प्रा०स्वा०केन्द्र, घोडासहन, पताही, अरेराज एवं रामगढवा में कालाजार उन्मूलन अभियान नहीं चलाया जा रहा है। छिड़काव दलों को ट्रेनिंग दी जा रही है, ताकि दवा का ढंग से छिड़काव हो सकें, उन्होंने बताया की जिले में है कालाजार का 24 मरीज जिनमें पीकेडीएल का 05, भीएल का 19 मरीज है। सिविल सर्जन डॉ रविभूषण श्रीवास्तव ने बताया की”मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना” के तहत बच्चेदानी के मुँह के कैंसर से बचाव को जिले को 720 एचपीवी टीका प्राप्त हुआ था जिसमें 99 टीका बच्चीयों को लगाया जा चुका है, आगे स्कूलों में कैंप लगाकर प्रचार प्रसार किया जाएगा एवं सदर अस्पताल मोतिहारी में टीकाकरण कराया जाएगा।

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u