Explore

Search

March 23, 2025 12:51 am

IAS Coaching

355 लीटर विदेशी शराब सहित आठ तस्कर को गिरफ्तार किया

मोतिहारी।

सुगौली पुलिस ने शराब तस्करों के शराब तस्करी की योजना को नाकाम कर दिया। पुलिस ने सुगौली थाना क्षेत्र के वनस्पति माई स्थान के समीप दो बलेनो कार से ले जा रहे 355 लीटर विदेशी शराब सहित आठ तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के सत्यापन, मादक पदार्थ की बरामदगी एवं तस्करों की गिरफ्तारी हेतु एएसपी सह डीएसपी सदर-1 के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए सघन छापामी की गई। पुलिस ने वनस्पति माई स्थान के पास घेरा बंदी कर 2 बलेनो कार को पकड़ा। जिसके जांच के दौरान जिसमें 355 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। इसके साथ 8 शराब तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिसमें 3 महिलाएं भी शामिल है।

गिरफ्तार तस्करों से पुलिस के पूछताछ के क्रम मे ज्ञात हुआ कि गाड़ी को यूपी के कृष्णनगर से महनार वैशाली ले जाया जा रहा था। जिसमें अफसर च्वाइस, रोयाल स्टेग सहित अन्य विदेशी शराब की बोतल छुपा कर ले जाया जा रहा था। गाड़ी में महिलाओं इसलिए बैठाया था कि गाडी चेक ना हो। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जूटी है। छापेमारी टीम में एएसपी शिवम धाकड़, पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार पाण्डेय, थानाध्यक्ष अमीत कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष अभिनव राज, एसआई शंभू साह सहित पुलिस बल शामिल थे।

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u