Explore

Search

October 23, 2024 4:44 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

पुलिस और एसएसबी ने भारी मात्रा में गांजा सहित दो तस्कर को पकड़ख

मोतिहारी।

मोतिहारी में इंडो नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी 71वीं बटालियन और महुआवा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में भारत नेपाल सीमा के बॉर्डर के पिलर संख्या 380/2 कोरैया गांव के पास से फिर भारी मात्रा में तस्करी का गांजा बरामद किया गया है। बॉर्डर से लगभग 200 मीटर अंदर भारतीय क्षेत्र में उक्त कार्रवाई एसएसबी और पुलिस के द्वारा जॉइंट रूप से की गई है। सभी तस्कर रात में गांजे की खेप नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश कराकर बाहर भेजने की फिराक में थे।

एसएसबी के अधिकारियों ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अहले सुबह में महुआवा थाना क्षेत्र के कोरैया गांव के रास्ते भारी मात्रा में नेपाली गांजे की खेप नेपाल बॉर्डर के रास्ते निकलने वाली है। इसे लेकर गांव के सभी रास्तों पर जवानों की तैनाती की गई थी। इसी दौरान नेपाल से आ रहे संगठित तस्करी गिरोह के सदस्यों को पकड़ लिया गया। तस्करों के पास से 78 किलोग्राम नेपाली गांजा लाल रंग की प्लास्टिक में बंधा बरामद हुआ। साथ ही दो तस्करों को पकड़ा गया है। जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ तस्कर गन्ने के खेत के रास्ते नेपाल सीमा में भाग गए, जिनकी पहचान की जा रही है।

पकड़े गए दो तस्करों की पहचान केसरिया थाना क्षेत्र के सागर चुरामन निवासी प्रमोद महतो और निकेश महतो बताया गया है। गिरफ्तार तस्करों से स्थानीय थाने में पूछताछ की जा रही है। पुलिस तस्करी में शामिल अन्य लोगों की भी पहचान कर रही है।

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u