मोतिहारी।
मोतिहारी व्यवहार न्यायालय के कोर्ट में हाजत में दो बंदियों ने मिलकर शौचालय का ग्रिल काट दिया। उसके बाद गमछा जोड़कर कोर्ट के पीछे के टूटे बाउंड्री को पार कर फरार हो गए। जिसमें एक बंदी को पकड़ लिया गया,जबकि दुसरे की तलास जारी है। मोतिहारी में एक बार फिर से पुलिस से भारी चूक हुई है और इसका लाभ उठाकर न्यायालय में पेशी के दौरान गए दो अभियुक्त कोर्ट हाजत से फरार हो गए। दोनों अभियुक्तों पर आधे-आधे दर्जन मामले लंबित हैं। कोर्ट से फरार अभियुक्तों की पहचान अरविंद कुमार ऊर्फ टूना ठाकुर और अरुण सहनी के रूप में हुई है। जिसमें अरूण को पुलिस पकड़ने में कामयाब रही।
दोनों को मोतिहारी कारागार से न्यायालय में उपस्थापन हेतु जिला पुलिस बल की अभिरक्षा में भेजा गया था। यहां कोर्ट हाजत में रखने के दौरान दोनों शातिर अभियुक्तों ने बाथरूम का ग्रिल काट दिया और हाजत से भाग निकले। इनके हाजत से भागने की घटना पर पुलिस महकमा के रोंगटे खडे हो गए। दोनों को पकड़ने के लिए कोर्ट परिसर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैद हो गई। वहीं, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इन दोनों में से एक कैदी को पुलिस ने पकड़ लिया है। जबकि दूसरा पुलिस पकड़ में नहीं आ सका है।
कोर्ट हाजत से यह पहली घटना नहीं है, जब कोई कैदी फरार हुआ है। इसके पहले भी कैदी फरार हो चुके हैं। आज की घटना में महत्वपूर्ण बात यह है कि इन कैदियों को हाजत में बाथरूम का ग्रिल काटने हेतु ब्लेड कहां से मिला था। सभी मामलों की जांच मे पुलिस लगी हुई है। फिलहाल पुलिस जांच में जूटी है