सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुरकौलिया का सदर एसडीओ ने किया औचक निरीक्षण
मोतिहारी।
अनुमंडल पदाधिकारी सदर मोतिहारी श्रेष्ठ अनुपम के द्वारा तुरकौलिया प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वहां पर आयुष्मान कार्ड बना रहे कर्मी एवं पदाधिकारी से जरूरी पूछताछ की गई एवं प्राप्त आवेदनों की जानकारी दी गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की जांच के दौरान चिकित्सक एवं स्टाफ की उपस्थिति के साथ-साथ केंद्र पर उपलब्ध दवाइयां की जानकारी प्राप्त की गई।
एसडीओ के द्वारा तुरकौलिया के विभिन्न पंचायत का भी भ्रमण किया। तुरकौलिया मध्य, तुरकौलिया पश्चिमी एवं सपही पंचायत का भ्रमण कर वहां बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड की प्रक्रिया देखी गई और कहा गया कि कोई भी योग्य पात्र आयुष्मान कार्ड से वंचित नहीं रहना चाहिए। प्रयास होना चाहिए कि सभी पात्र व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बन जाए।