Explore

Search

October 23, 2024 3:23 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र को मिला इंटरनेशनल डॉ कलाम यूथ रत्न अवॉर्ड, देशभर में खुशी लहर

 

सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र को मिला इंटरनेशनल डॉ कलाम यूथ रत्न अवॉर्ड, देशभर में खुशी लहर, कोलकाता में अंतर्राष्ट्रीय डॉ कलाम युवारत्न सामान से नवाजे गए चंपारण के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र

पूर्व राष्ट्रपति डॉ कलाम के पुण्यतिथि पर नेशनल मिमे इंस्टीट्यूट कोलकाता में रविवार को भारतीय ख्वाब फाउंडेशन ने कला संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए भारत के प्रसिद्ध रेत कलाकर मधुरेंद्र को इंटरनेशनल डॉ कलाम यूथरत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया*

मोतिहारी: भारत के पूर्व राष्ट्रपति मिसाइल मैन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के 9वें पुण्यतिथि के अवसर पर नेशनल मिमे इंस्टीट्यूट कोलकाता के सभागार में भारतीय ख्वाब फाउंडेशन द्वारा आयोजित डॉ कलाम का बीज कार्यक्रम के तहत कलाम युवा नेतृत्व के छठे सम्मेलन (KYLC 6.0) में रविवार को भारत के प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार को इंटरनेशनल डॉ कलाम यूथरत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। कला व संस्कृति के क्षेत्र में अपनी उल्लेखनीय योगदान के लिए चर्चित पूर्वी चंपारण जिले के बिजबनी घोड़ासहन निवासी सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र कुमार को ख्वाब फाउंडेशन के संस्थापक ई मुन्ना कुमार और असम के महिला समाजिक कार्यकर्ता प्रख्यात शिक्षाविद प्रो अर्चना भट्टाचार्य ने मुख्य मंच पर संयुक्त रूप से स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र के साथ डॉ कलाम यूथ रत्न अवार्ड का मेडल पहनाकर सम्मानित करते बधाई भी दी। वही प्रख्यात लेखक व समाजसेवी रामपुकर सिन्हा ने कहा कि सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र आय दिन अपनी कलाकृतियों के माध्यम से ज्वलंत सामाजिक मुद्दों पर कला का प्रदर्शन कर युवाओं को जागरूक करते रहते हैं।

बता दे सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र को हाल ही 21 जुलाई को भारत नेपाल रिश्ते और संगोष्ठी के अवसर पर नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया (NUJI) ने सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार को रकसौल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय मंच पर “भारत- नेपाल इंटरनेशनल रिलेशंस अवार्ड” देखकर सम्मानित किया था जो पूरे देश भर में चर्चा का विषय बना रहा।

गौरतलब हो मधुरेन्द्र कुमार कला संस्कृति के दुनियां में राष्ट्रपति संम्मान, इंटरनेशनल सैंड आर्ट फेस्टिवल सम्मान, बिहार गौरव सम्मान, बेस्ट ऑफ ईयर अवार्ड, बिहार रत्न, चम्पारण गौरव अवार्ड, वैशाली गणराज्य सम्मान, आम्रपाली सम्मान, मिस्टर चम्पारण अवार्ड, बौद्ध स्मृति सम्मान व शाहिद सम्मान सहित सैकड़ों राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय अवार्ड लेकर देश- प्रदेश सहित पुरे विश्व में अपनी पहचान स्थापित कर अपना जिला चंपारण और देश नाम अंतराष्ट्रीय फलक पर रौशन किया हैं।

मौके पर उपस्थित अंतर्राष्ट्रीय मेहमान बंगलादेश के सुकांता दास, श्रीलंका से इंतेजा करीम, नेपाल से तबरेज आलम, भूटान और राष्ट्रीय मेहमामन पदमश्री निरंजन गोस्वामी, समाजसेवी अमित कुशवाहा, एक्टर राजन कुमार, नीरज कुमार, ज्ञानती सिंहा, संतोष कुमार, रजनी रंजन समेत चंपारण के दर्जनों गणमान्य लोगों ने भी मधुरेंद्र को सम्मानित होने पर अपनी खुशी जाहिर करते बधाई दी।

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u