Explore

Search

January 2, 2025 9:28 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

यूपी पुलिस की फर्जी इंस्पेक्टर नकली पिस्टल के साथ गिरफ्तार, रौब दिखाना यूपी के युवक को पड़ा महंगा

मोतिहारी।

यूपी पुलिस की फर्जी इंस्पेक्टर का रौब दिखाना एक युवक को महंगा पड़ गया। अपने दोस्त के घर आए  मोतिहारी पुलिस ने एक फर्जी यूपी के इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से एक नकली पिस्टल, यूपी पुलिस का बर्दी और दो मोबाइल बरामद हुआ है। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह यूपी के गाजीपुर जिला के भावरपुर थाना क्षेत्र के काशीनाथ यादव के पुत्र अखिलेश यादव है। फर्जी यूपी इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी मोतिहारी के गोविंदगंज थाना के मननपुर गांव से हुआ है।

अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि यूपी पुलिस का वर्दी वाला व्यक्ति गांव के लोगो पर अपने वर्दी का रौब दिखा रहा है। सूचना मिलने के साथ ही इसकी जानकारी वरीय अधिकारी को देते हुए एक टीम का गठन किया गया और उक्त स्थल पर छापेमारी करने का निर्देश दिया। जिसके बाद टीम ने मननपुर गांव के आदिल के घर के पास से अखिलेश यादव को नकली पिस्टल, नकली गोली, वर्दी और दो मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार फर्जी इंस्पेक्टर अखिलेश यादव ने पूछताछ के दौरान अजीबोगरीब बात कहा। उसने बताया कि वह अपने दोस्त आलम के घर आया था। उसका क्षेत्र में वैल्यू बढ़ाने के लिए इस तरह का कार्य किया है। ताकि लोगो में उसकी इमेज बढ़ जाए और लोग जाने की इसका भी पुलिस वाले से दोस्ती है। एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि पहली जांच में वह फर्जी इंस्पेक्टर निकला है। पूछताछ के बाद फर्जी इंस्पेक्टर के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई जारी है।

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u