Explore

Search

October 23, 2024 4:45 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

जिलाधिकारी के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने स्वच्छता अभियान चलाया

मोतिहारी।
‘ स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ कार्यक्रम अंतर्गत आज जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के नेतृत्व में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा गांधी मैदान की साफ-सफाई स्वयं से की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा सभी लोगों को स्वच्छता को अपने व्यवहार में लानी चाहिए तभी स्वच्छ समाज और स्वच्छ भारत का निर्माण हो सकेगा। जिलाधिकारी ने कहा आज का कार्यक्रम लोगों को जागरूक करने के लिए किया गया है। सरकार के निर्देश के आलोक में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक किया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन विभिन्न विभागों के द्वारा स्वच्छता आधारित गतिविधियां चला कर जनमानस को जागरूक किया जाएगा।

स्वच्छता अभियान में जिलाधिकारी के साथ नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव, अपर समाहर्ता  मुकेश कुमार सिंहा, अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण  शैलेंद्र भारती, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन राजेश्वरी पांडे, अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्वेता भारती, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार, वरीय कोषागार पदाधिकारी  विजय कुमार, जिला विकास शाखा की प्रभारी श्रीमती रश्मि सिंहा, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सहित अन्य पदाधिकारी, बड़ी संख्या में गणमान्य, विभिन्न संगठनों एवं संस्थाओं से जुड़े हुए लोगों ने श्रमदान कर गांधी मैदान में चलाई जा रही स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया।

Information & Public Relations Department, Government of Bihar

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u