Explore

Search

October 23, 2024 3:11 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सरकारी स्कूल के छात्रों का जलवा

जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सरकारी स्कूल के छात्रों का जलवा

पूर्वी चंपारण/तेतरिया

:सरकारी स्कूल के बच्चे अब काफ़ी सक्रिय हो रहे है इसका परिणाम सामने है। उच्च मध्य एवं माध्यमिक विद्यालय,राजेपुर के छात्रों का गांधी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बारहवीं की छात्रा निशा कुमारी ने पूरे जिला में द्वितीय स्थान प्राप्त की तो वही आठवीं के छात्र संस्कार राज ने वाद- विवाद प्रतियोगिता में पूरे जिला से आए प्रतिभागियों को पीछा छोड़ते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त कर स्कूल और गांव का नाम रोशन किया। वही अंकुर कुमार, नव्या कुमारी, सत्यम कुमार,प्रीति कुमारी , निशा कुमारी कुशवाहा द्वारा “चंपारण सत्याग्रह और आजादी” के थीम पर बनी रंगोली जूनियर समूह में प्रथम स्थान ग्रहण किया।वही तेतरिया मध्य विद्यालय ने तीसरा स्थान ग्रहण किया।

स्कूल के शिक्षक सौरव कुमार, पंकज कुमार और मुन्ना कुमार शामिल रहे। स्कूल में इन विजय छात्रों का भव्य स्वागत किया गया। प्रधानाध्यापक जटा शंकर प्रसाद ने सभी बच्चों को माला पहनाकर चेतना सत्र में सम्मानित किए और हौसला अफजाई किए। वही मौके पर गायत्री सिंह, सारिका सिंह , शशि प्रभा जैसवाल, राधिका देवी , कुमारी शिल्पा , निर्मला चौधरी, गौरव सिंह, आरके कुशवाहा, अली अहमद, वीरेंद्र कुमार यादव ,संजय कुमार, कुमकुम झा आदि शिक्षक हौसला बढ़ाएं। बच्चे काफी खुश दिखे और आगे भी हर एक कार्यक्रम और प्रतियोगिता में शामिल होकर जीतने की बात कही। स्कूल के बच्चे काफी प्रभावित हुए और हौसला बढ़ा।
हर्ष का माहौल है।

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u