Explore

Search

October 30, 2024 9:45 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

सुगौली में बजाज मोटरसाइकिल श्यामभैवी शो रुम का शुभारंभ किया गया

मोतिहारी।

शहर के सुगौली-रक्सौल राष्ट्रीय उच्च पथ के थाना मोड़ चौक समीप बजाज मोटरसाइकिल श्यामभैवी शो रुम का शुभारंभ किया गया। वहीं नये भूमि पर बने शोरूम का शुभारंभ शाबिर अली, विधायक इंजिनियर शशि भूषण सिंह,भाजपा वरिष्ठ नेता रामगोपाल खंडेलवाल ने किया । वहीं शो-रुम के ऑनर कन्हैया शर्मा ने बताया कि उद्घाटन के दौरान ही हमारे यहां ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने अपने-अपने पसंद की गाड़ियो का बुकिंग कराना शुरू कर दिया। अत्याधुनिक तकनीकी से सजा शो-रुम शहर में एक अलग ही आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है । श्री शर्मा ने कहा विगत तीन वर्षों से शोरूम अपना एक अलग पहचान बना चुका है। पहले किराए पर रहकर चल रहा था लेकिन अब अपना सही चिन्हित स्थान मिल चुका है। यह शोरूम किसी पहचान की मोहताज नहीं रही है। ग्राहकों की संतुष्टि और उचित कीमतों पर बाइक सेल करना यह एक अलग पहचान है।

उन्होंने कहा कि हमारे यहां खरीदारी पर बाइक के साथ हेलमेट,चांदी का सिक्का, ट्रॉली बैग,सीट कवर सहित 5 लीटर पेट्रोल मुफ्त दिया जा रहा है। और एक खास बात यह भी है कि हमारे शोरूम में बजाज कंपनी द्वारा सीएनजी बाइक का निर्माण किया गया जो आप के शहर में पहली बार हमारे शोरूम में उपलब्ध है। साथ ही हमारे यहां से सीएनजी बाइक की बुकिंग के साथ-साथ डिलेवरी भी हो रहा है। तो देर किस बात कि है त्योहार में मिल रहे ऑफर को अपने हाथ से जाने ना दें। उद्घाटन के दौरान पैक्स अध्यक्ष सह पार्षद श्याम शर्मा, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि विकास शर्मा, मो.अकरम अंसारी, रईस लाल, शैलेश पटेल, रोविन पासवान सहित कई लोग मौजूद रहें।

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u