Explore

Search

January 8, 2025 8:28 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

मोतिहारी एसपी ने आधी रात को बीच सड़क शुरू कर दी जांच, वाहन चालक परेशान

मोतिहारी एसपी ने आधी रात को बीच सड़क शुरू कर दी जांच, वाहन चालक परेशान

 

मोतिहारी।

मोतिहारी में चक्र एप से अपराधियों की पहचान करने का अभियान शुरू किया गया है. चक्र एप में जेल गए सभी अपराधियों का डेटाबेस है. एसपी ने खुद गाड़ी के साथ सभी आदमियों के जांच अभियान की शुरुआत की है. ताकि कोई भी अपराधी सड़क पर मिल तो उसे जेल भेजा जा सके. मोतिहारी में रात में गाड़ियों की जांच के अलावा उसमें बैठे लोगों की भी चक्र एप के माध्यम से उनके आपराधिक इतिहास की पहचान की जा रही है. मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात खुद आधी रात तक मोतिहारी की सड़कों पर वाहनों के ट्रैफिक नियमों की जांच के अलावा वाहन सवार की जांच चक्र एप से करते दिखे एसपी के वाहन जांच के दौरान बंजरिया बाजार पर बिना हैलमेट के एक जिला परिषद सदस्य को पकड़ा. वहीं छपवा चौक पर एसपी ने एक थार गाड़ी को भी पकड़ा जिसका हेडलाइट बदला गया था. एसपी ने एक के बाद एक कई गाड़ियों को ट्रैफिक नियमों के उलंघन में पकड़ा और उनपर लगे लाइट को हटवाया. मोतिहारी एसपी के द्वारा रातभर चलाए गए विशेष अभियान से जहां ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखने वालों के बीच हड़कम्प है. वहीं अपराधी किस्म के लोगों के बीच पुलिस का खौफ भी है.

मोतिहारी पुलिस ने अपराध के विरुद्ध अपने अभियान में सिर्फ दिसम्बर महीना में प्रतिदिन करीब 100 गिरफ्तारी की है, प्रतिदिन 80 लोग जेल भेजे गए. वहीं 933 लोगों ने गिरफ्तारी के डर से सरेंडर किया. पुलिस ने एक महीने में 1000 इश्तेहार चस्पा, 400 कुर्की जब्ती की कार्रवाई की है. इसके अलावा 24000 लीटर शराब के साथ साथ गांजा , चरस, ब्राउन शुगर के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. आज आदापुर में एक क्विंटल से ज्यादा गांजा बरामद किया गया. दिसंबर माह में 18000 गाड़ियों की जांच में करीब 2 करोड़ फाइन जमा करवाया गया.एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि जिला के सभी एसडीपीओ भी चक्र एप के माध्यम से अपराधियों की पहचान कर रहे हैं.

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि अपराधियों के लिए मोतिहारी में कोई जगह नहीं है. उन्हें हर हाल में जेल में ही रहना होगा. मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात आधी रात को मोतिहारी की सड़क हो या फिर कोई थाना जांच करने खुद पहुंच जाते हैं.

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u