Explore

Search

January 18, 2025 10:45 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने स्वच्छ गांव, स्वच्छ शहर की कलाकृति उकेर दिया स्वच्छता का संदेश

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने स्वच्छ गांव, स्वच्छ शहर की कलाकृति उकेर दिया स्वच्छता का संदेश

मोतिहारी/बांका।

बिहार के बांका जिले में स्थित भगवान मधुसुदन की पावन धरती बौसी मेले में आयोजित 14 जनवरी से शुरू हुए और 17 जनवरी तक चलने वाली 4 दिवसीय मंदार महोत्सव का आगाज मगंलवार को हो गया हैं। वही हर खास अवसरों पर अपनी बेमिसाल कलाकृति से सुर्खियों में चर्चा रहने वाले चंपारण के लाल अंतर्राष्ट्रीय युवा रेत कलाकार मधुरेंद्र कुमार ने एक बार फिर से अपनी बेमिसाल कलाकृति के माध्यम से गांव एवं शहर के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया हैं। सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने अपनी तीन दिनों के कठिन परिश्रम के बाद 10 टन बालू के रेत पर 15 फिट ऊंचे महात्मा गांधी व स्वच्छत भारत अभियान की कलाकृति उकेरी है। इतना ही नहीं सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने अपनी रेत कलाकृति के माध्यम से स्वच्छ गांव (Clean Village) व स्वच्छ शहर (Clean City) लिखकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश भी दिया हैं। यह कलाकृति मंदार महोत्सव का सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। प्रतिदिन लाखों की संख्या में लोग इस कलाकृति को देखने आ रहे हैं और कलाकृति के साथ अपने मोबाईल फोन में सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर खुब वायरल भी कर रहे हैं।

बता दें कि मंदार महोत्सव के उद्घाटन सत्र के दौरान सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने जन जागरुकता के लिए रेत पर बनाई गई स्वच्छत भारत जैसे मनमोहक कलाकृति को देख कुछ देर तक निहारते रहे बिहार सरकार के खेल मंत्री सह बांका जिला प्रभारी मंत्री सुरेंद्र मेहता व बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री जयंत राज कुशवाहा ने कलाकृति की सराहना करते मधुरेंद्र को पीठ थपथपाकर बधाई देते सेल्फी भी खिंचवाई। सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र हमेशा देश विदेशों में हुए प्रकृति घटनाएं, महापुरुषों की जंयती व पुण्यतिथियों, जवलंत विषयों तथा सरकारी योजनाओं पर तुरंत अपनी विशेष कलाकृति प्रस्तुत कर समाज को सकारात्मक संदेश देते हैं। इनके झोली में वैश्विक शान्ति सम्मान, राष्ट्रपति सम्मान, बिहार रत्न, चम्पारण गौरव, यूथ आईकॉन, आम्रपाली सम्मान, वैशाली गणराज्य, मगधरत्न, शाहिद सम्मान सहित सैकड़ों एवार्ड हासिल कर चुके हैं।

गौरतलब हो कि सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार बिहार लोकसभा चुनाव 2019, बिहार विधानसभा 2020 और स्वच्छ सर्वेक्षण 2021- 22 के ब्रांड एंबेसडर सहित इंटरनेशनल सैंड फेस्टिकल के विजेता भी रह चुके हैं। उनकी कई रेत की मूर्तियां अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुकी हैं। मधुरेंद्र ने दुनियां भर में 12 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय रेत कला प्रतियोगिताओं और उत्सवों में भाग लिया है और देश के लिए कई पुरस्कार जीते हैं। सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र सार्क देश नेपाल के विश्व प्रसिद्ध गढ़ी माई मेला, अंतराष्ट्रीय रेत कला उत्सव ओड़िसा, विश्वप्रसिद्ध सोनपुर मेला, बिहार के राजगीर महोत्सव, बौध महोत्सव गया, थावे महोत्सव, मंदार महोत्सव बांका, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, सहित देश विदेशों में सैकड़ों सरकारी व गैरसरकारी आयोजनों में अपनी कला का अनूठा प्रदर्शन कर बिहार के साथ भारत का नाम अंतराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया हैं।

मौके पर बांका सांसद गिरधारी यादव, बांका विधायक रामनारायण मंडल, कटोरिया विधायक निक्की हेमब्रम, बेलहर विधायक मनोज यादव, धुरैया विधायक भूदेव चौधरी, बांका डीएम अंशुल कुमार, एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा, एडीएम अजीत कुमार, पर्यटन पदाधिकारी शंभू कुमार समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों, राजनैतिक हस्तियों व आमलोगों ने भी सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की कलाकृति की प्रशंशा करते बधाई दी।

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u