Explore

Search

March 14, 2025 10:38 am

IAS Coaching

3 करोड़ 29 लाख की लागत से बनेगा स्टेडियम

3 करोड़ 29 लाख की लागत से बनेगा स्टेडियम,खेल विभाग, बिहार, पटना के द्वारा मुख्यमंत्री खेल विकास योजना अंतर्गत पूर्वी चंपारण जिला के कोटवा प्रखंड अंतर्गत भगवतीया मध्य विद्यालय में आउटडोर/इनडोर स्टेडियम एवं अन्य निर्माण कार्य के लिए 329.06 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।

मोतिहारी।

कोटवा प्रखंड अंतर्गत भगवतिया मध्य विद्यालय में स्टेडियम सहित अन्य निर्माण कार्य के लिए बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड, पटना को कार्यकारी अभिकरण के रूप में चिन्हित किया गया है।जारी पत्र में निर्देश है कि भवन निर्माण विभाग द्वारा अनुमोदित मॉडल नक्शा एवं प्राक्कलन के अनुसार गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य संपन्न करा कर कार्य प्रतिवेदन खेल विभाग बिहार पटना एवं भवन निर्माण विभाग बिहार पटना को ससमय उपलब्ध कराया जाना है।

स्टेडियम का निर्माण कार्य पूर्ण होने के एक सप्ताह के अंदर बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के पदाधिकारी को इसे जिलाधिकारी पूर्वी चंपारण को सौंपना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।जिलाधिकारी के द्वारा उप विकास आयुक्त पूर्वी चंपारण मोतिहारी के साथ भगवतिया मध्य विद्यालय प्रांगण का निरीक्षण कर कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के लिए कहा गया।

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u