मोतिहारी।
पूर्वी चम्पारण जिले के घोड़ासहन में तिरंगा झंडा वितरण करने विद्यालय पहुंचे विधायक बच्चों की कम उपस्थिति देख प्रधानाध्यापक समेत सभी शिक्षकों को जमकर फटकार लगाई है. मामला प्रखंड क्षेत्र के भेलवा हाई स्कूल की बताई जा रही है. जहां ढाका विधायक पवन जयसवाल उक्त विद्यालय में छात्र छात्राओं को बीच हर घर तिरंगा अभियान के तहत झंडा वितरण करने पहुंचे थे. लेकिन विद्यालय में करीब 25 बच्चों की उपस्थिति देख वे दंग रह गए. उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक समेत सभी शिक्षकों को जमकर फटकार लगाते अगले 48 घण्टे में बच्चों की उपस्थिति में सुधार लाने का निर्देश दिया. साथ ही सुधार नहीं लाने पर आगे कड़ी करवाई करने का चेतावनी भी दिया.
उन्होंने कहा कि जिस विद्यालय में 13 शिक्षक कार्यरत है वहां मात्र 25 बच्चे उपस्थित है जिससे स्कूल की काफी दयनीय स्थिति पता चलती है. वहीं प्रधानाध्यापक ने विधायक को बताया कि विद्यालय के कोई भी शिक्षक पठन पाठ में रुचि नही लेते है. साथ ही बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने में भी कोई सहयोग नही करते हैं. जिसके बाद विधायक ने सभी शिक्षकों को आपसी तालमेल से बच्चों की उपस्थिति ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने का निर्देश दिया. इसके साथ ही जो बच्चे विद्यालय नही आते उनका हाजिरी काटने व सभी लाभों से वंचित करने का निर्देश दिया.