मोतिहारी।
सुगौली-हाजीपुर निर्माणाधीन रेल लाइन के सुगौली के बहुरुपिया में कुछ अतिक्रमित जमीन को प्रशासन के सहयोग से खाली कराया गया। जहां निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसको लेकर रेलवे के और स्थानीय अधिकारी लगे हुए हैं। यहां बता देंकि रेल लाइन निर्माण कार्य के मार्ग में बहुरूपिया क्षेत्र में कुछ लोग वर्षों से अपनी झोंपड़ी बना कर रह रहे थे। जिसे जिला पुलिस बल और स्थानीय प्रशासन के द्वारा खाली कराया गया। इसके साथ हीं खेतों में लगी फसल और बांस को भी हटाया गया। रेल और स्थानीय अधिकारियों की टीम के देखरेख में कार्य कराया जा रहा है। मौके पर कुछ स्थानीय ग्रामीणों ने अभी तक अपने जमीन का मुआवजा नहीं मिलने का आरोप लगाया। जहां उपस्थित अधिकारियों ने इस दिशा में शीघ्र हीं कार्रवाई करने की बात कही।
स्थानीय ग्रामीण सत्यनारायण पटेल ने बताया कि उसकी जमीन से होकर रेल लाइन निकाली जा रही है। जिसमें उसका करीब 53 डिसमिल मेरा जमीन रेलवे द्वारा लिया गया है। पर अब तक उसकी मुआवजा नहीं मिला है।कार्यस्थल पर उपस्थित स्थानीय सीओ कुंदन कुमार सहित रेलवे के विभागीय अधिकारियों से भी इस समस्या से अवगत कराया गया। जहां उपस्थित अधिकारियों ने इस दिशा में त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। कार्यस्थल पर मौजूद रेल के सीनियर सेक्शन इंजीनियर बिंदु विकास के साथ अन्य रेलकर्मी मौजूद रहे।
इस संबंध में सीओ कुंदन कुमार ने बताया कि जमीन से संबंधित समस्या का समाधान कर लिया गया है। रेल निर्माण के लिए अधिगृहित जमीन निर्माण कंपनी को उपलब्ध करा दी गई है। उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि रेल लाइन निर्माण कार्य तेजी से चलाया जा रहा है। जिसे इस वर्ष हीं पुरा कर लेना है।
