पटना।
जन सुराज के प्रदेश महासचिव किशोर कुमार ने हाल ही में हुए C वोटर सर्वे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि C वोटर सर्वे में प्रशांत किशोर की बढ़ती लोकप्रियता ने बिहार के सभी राजनीतिक दलों में हलचल मचा दी है। इस सर्वे में दो-तीन बहुत ही महत्वपूर्ण बातें देखने को मिली हैं। पहली, प्रशांत जी की लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। दूसरी, विपक्ष के नेता और लालू जी के बेटे की लोकप्रियता में सबसे बड़ी 5 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। और तीसरी, बिहार की दो तिहाई जनता बदलाव चाहती है। किशोर मुन्ना ने आगे कहा कि प्रशांत किशोर 20 मई से “बिहार बदलाव यात्रा” पर जा रहे हैं क्योंकि 11 अप्रैल को नीतीश सरकार और उनके प्रशासन ने गांधी मैदान में लाखों लोगों को प्रशांत किशोर से मिलने नहीं दिया था। उसके बाद हर सर्वे में प्रशांत किशोर की लोकप्रियता का ग्राफ तेजी से बढ़ता नजर आएगा।
इसके साथ ही पार्टी प्रवक्ता विवेक कुमार ने C वोटर सर्वे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एक बात तो साफ है कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री किसी परिवार से नहीं होगा और न ही किसी माफिया का बेटा होगा। बिहार का अगला मुख्यमंत्री एक साधारण परिवार से होगा। बिहार उसे ही चुनेगा जो बिहार से अशिक्षा को दूर करने और पलायन को रोकने का रास्ता दिखाएगा। दूसरी पार्टियां जन सुराज की नकल करके इन समस्याओं की बात जरूर कर रही हैं, लेकिन पिछले 2.5 सालों से जन सुराज ही लोगों को बिहार की समस्याओं का समाधान बता रहा है।




Total Users : 10954
Views Last 30 days : 747
Views This Month : 458