Explore

Search

November 18, 2025 10:03 am

IAS Coaching

DM-SP ने पुलिस प्रेक्षक तथा SSB के ADGP के साथ सीमा क्षेत्र में समीक्षा बैठक किया

मोतिहारी।

बिहार विधान चुनाव के मद्देनज़र जिले में आदर्श आचार संहिता के कड़े अनुपालन हेतु जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात द्वारा लगातार सभी महत्वपूर्ण मार्गों एवं संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार के आचार संहिता उल्लंघन पर तत्काल संज्ञान लिया जा रहा है। ऐसे मामलों को रिकॉर्ड किया जा रहा है तथा दोषियों के विरुद्ध कठोर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी। जिला स्तर पर पुलिस कंट्रोल रूम को सुदृढ़ किया गया है, जहाँ चुनाव संबंधी शिकायतों, संदेहास्पद गतिविधियों एवं आचार संहिता उल्लंघन की सूचनाएँ 24×7 प्राप्त की जा सकती हैं। प्राप्त सूचना पर त्वरित एक्शन सुनिश्चित किया जाएगा। जिला प्रशासन आम नागरिकों से अपील करता है कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए सहयोग करें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम या प्रशासन को उपलब्ध कराएँ।

ईधर शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने हेतु जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस प्रेक्षक तथा SSB के ADGP के साथ सीमा क्षेत्र में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में चुनाव से 3 दिन पहले भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा को पूर्णतः सील किये जाने के निर्देश दिये गये। सीमा सभी रास्तों एवं 64 चेकपोस्ट पर कड़ी निगरानी हेतु आवश्यक बल की तैनाती सुनिश्चित की गई है। सीमा के माध्यम से अवैध आवागमन, शराब, नकदी एवं आपत्तिजनक सामग्री के संभावित प्रवाह पर शून्य सहनशीलता की नीति अपनायी जा रही है। साथ ही, जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के सभी महत्वपूर्ण मार्गों का स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है तथा आदर्श आचार संहिता के सख्त अनुपालन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। किसी भी प्रकार के उल्लंघन की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल कार्रवाई की जा रही है। दोषियों के विरुद्ध कठोर एवं त्वरित प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है।

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u