Explore

Search

March 22, 2025 11:29 pm

IAS Coaching

PK ने तेजस्वी की ‘माई-बहिन मान योजना’ को बताया फेल, बोले – जिस दिन वादा किया उसी दिन ये भी बता रहे हैं कि ये कभी पूरा नहीं हो सकता

PK ने तेजस्वी की ‘माई-बहिन मान योजना’ को बताया फेल, बोले – जिस दिन वादा किया उसी दिन ये भी बता रहे हैं कि ये कभी पूरा नहीं हो सकता

पटना।

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने राजद पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि जन सुराज राजद की तरह जनता से झूठे वादे नहीं करता और न ही कभी करेगा। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि हाल ही में राजद ने ‘माई- बहिन मान योजना’ की घोषणा की है, जिसके तहत हर महिला को 2500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। बिहार में 6 करोड़ महिलाएं हैं, मतलब अगर हर महिला को हर महीने 2500 रुपये दिए जाएं तो हर साल करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे। जब बिहार का कुल बजट ही 2 लाख 40 हजार करोड़ रुपये है तो हर साल 1.5 लाख करोड़ रुपये कहां से देंगे? इसका साफ मतलब है कि जिस दिन राजद ने वादा किया था, उसी दिन वे यह भी समझा रहे हैं कि वे इस वादे को कभी पूरा नहीं करने वाले हैं।

इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज दूसरी पार्टियों की तरह नहीं हैं जो कहते हैं कि सब कुछ करेंगे लेकिन करते कुछ नहीं। हम जनता से सिर्फ वही वादे करेंगे जिन्हें हम शत प्रतिशत पूरा करेंगे। और जो भी वादा करेंगे, उसका पहले गहन अध्ययन करेंगे और फिर जनता को बताएंगे कि हम किस तरह से वादा पूरा करेंगे।

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u