Explore

Search

October 12, 2024 1:57 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

PK ने तेजस्वी यात्रा की आभार यात्रा पर कसा तंज

PK ने तेजस्वी की आभार यात्रा पर कसा तंज, बोले – बिहार को गरीब, निरक्षर बना कर भू-माफिया और बालू माफिया के हवाले कर दिया, इसके बावजूद लोगों ने इनको भगाया नहीं इसका आभार उन्हें जताना चाहिए

पटना।

जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव की आभार यात्रा पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को बिहार की जनता का आभार जरूर करना चाहिए क्योंकि उनके परिवार ने बिहार को गरीब, निरक्षर बनाया उसके बावजूद उनको और उनके परिवार को अभी तक लोगों ने बिहार से भगाया नहीं हैं। इसके लिए उन्हें जनता का आभार करना चाहिए। बिहार ने 9वीं फेल व्यक्ति को उप-मुख्यमंत्री बना दिया इसके लिए भी उन्हें बिहार की जनता का आभार व्यक्त करना चाहिए। बिहार को जाति और धर्म में बाँटने के बावजूद उनकी पार्टी का अस्तित्व बिहार में बनाए रखा हैं उसके लिए उन्हें जनता का आभार जरूर करना चाहिए। बिहार को भू-माफिया, शराब माफिया, रंगदारी के हवाले कर दिया फिर भी जनता ने उन्हें अपना नेता बनाया हुआ है, उसके लिए उन्हें जनता का आभार जरुर करना चाहिए। बिहार के शिक्षित लोग मज़दूरी कर रहे हैं और अनपढ़ व्यक्ति नेता बनकर अपने रथ पर घूम रहे हैं उसके लिए उन्हें बिहार की जनता को आभार व्यक्त जरुर करना चाहिए।

प्रशांत किशोर ने तेजस्वी को चुनौती दी की वह एक दिन भी पैदल चलकर बताए। उन्होंने कहा कि मैं पिछले 2 वर्ष से बिहार के गाँव-गाँव में पैदल जाकर बिहार की समस्याओं से रूबरू हो रहा हूँ, जबकि वह अपने रथ में बैठकर, मुरेठा बाँधकर, पाक- पकवान खाते हुए निकले हैं अपनी आभार यात्रा पर।

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u