Explore

Search

March 23, 2025 12:47 am

IAS Coaching

PK ने बताया जन सुराज से किसे मिलेगा विधानसभा का टिकट

PK ने बताया जन सुराज से किसे मिलेगा विधानसभा का टिकट, बोले – जन सुराज से चुनाव लड़ना चाहता है उसका मूल्यांकन पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी करेंगे, जबकि BJP में मोदी-शाह, RJD में लालू और JDU में नीतीश करते हैं तय

पटना।

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी में उम्मीदवारों का चयन जन सुराज से जुड़े कार्यकर्ताओं और तीन स्तरों पर गठित समिति के मूल्यांकन के आधार पर किया जाएगा, न कि पार्टी के किसी एक नेता या समूह द्वारा। यह एक अनूठी पहल होगी, जहां भारत में पहली बार किसी राजनीतिक दल के उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह से जनता की राय के आधार पर किया जाएगा।

उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि भाजपा में किसे टिकट मिलेगा यह दिल्ली में बैठे मोदी-शाह तय करेंगे, जबकि राजद में लालू जी टिकट तय करेंगे और उनके फैसले का आधार सभी जानते हैं और जदयू में नीतीश कुमार ही तय करेंगे कि उनकी पार्टी से किसे टिकट दिया जाएगा। और यही बात जन सुराज को अन्य पार्टियों से अलग बनाती है। अन्य पार्टियों में टिकट शीर्ष नेतृत्व तय करता है और पार्टी से जुड़ा आम कार्यकर्ता और युवा सिर्फ पार्टी का झंडा लेकर चलेंगे। जबकि जन सुराज में पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को यह तय करने का अधिकार होगा कि पार्टी से कौन उम्मीदवार होगा और वे उसमें अपना मूल्यांकन भी दे सकेंगे।

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u