मोतिहारी।
व्यवसायियों के हितों की रक्षा एवं सहयोग करने तथा चैम्बर ऑफ कॉमर्स को और विस्तार एंव संगठित करने के लिए सुगौली स्थित राजा साह रामज्योती देवी विवाह भवन के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मौजूद मोतिहारी चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजीव विजडम, संरक्षक वीरेन्द्र जलान, संयोजक डॉ विवेक गौरव, महासचिव सुनिल कुमार श्रीवास्तव को सुगौली चैम्बर ऑफ कॉमर्स के द्वारा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। जिसको लेकर मोतिहारी चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अध्यक्ष राजीव विजडम ने सुगौली चैम्बर ऑफ कॉमर्स के के सभी पदाधिकारी तथा सुगौली के व्यवसायियों के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि सुगौली व्यसायिक संघ जिला के व्यवसायियों के लिए एक मिशाल है। यह संगठन हर समय सुगौली के व्यवसायियों के हितों की रक्षा के लिए हर समय जिला व्यवसायियों की बैठक में यहां के समस्या से अवगत करती है और जहां तक संभव होता है मोतिहारी चैम्बर ऑफ कॉमर्स इसमें सहयोग करता है और आगे भी करता रहेगा। मौके पर संगठन को और मजबूत एवं विस्तार करने की बात कही गई तथा चुनाव के बाद सुगौली चैम्बर ऑफ कॉमर्स के द्वारा सुगौली के व्यवसायी तथा मोतिहारी चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों द्वारा एक आम सभा किया जाएगा। जिसमें जिएसटी से संबंधित तथा व्यवसाय से संबंधित विषयों पर चर्चा किया जाएगा। व्यवसायियों के हर समस्या का समाधान किया जाएगा। जिला व्यवसायिक संघ सुगौली के व्यवसायियों के लिए हर समय सहयोग करने के लिए तैयार है।
वहीं सुगौली चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने कहा कि मोतिहारी चैम्बर ऑफ कॉमर्स के द्वारा जब भी कोई व्यवसायियों के समस्या से अवगत कराया जाता है उसमें हर समय सहयोग मिलता है। सुगौली चैम्बर ऑफ कॉमर्स मोतिहारी चैम्बर ऑफ कॉमर्स के साथ कदम से कदम मिलाकर चलता है और आगे भी चलता रहेगा। आने वाले समय में सुगौली के संगठन को और भी मजबूत एवं विस्तार किया जाएगा। मौके पर सुगौली चैम्बर ऑफ कॉमर्स सचिव प्रियांशु सर्राफ, संजय मोदी, दिवाकर शर्मा, मिथलेश कुमार, सत्यनारायण अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, अनिल कुमार गुप्ता, कुनाल कुमार सहित सभी सदस्य उपस्थित थे।