मोतिहारी।
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के द्वारा बंजरिया प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया गया। यहां पर आरटीपीएस काउंटर तथा आधार सेंटर के साथ साथ अन्य कार्यालयों में जाकर जिलाधिकारी ने वहां की स्थिति देखी और उपस्थित कर्मियों से किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की। कार्यालय परिसर में उपस्थित ग्रामीणों से मिलकर उनसे बातचीत की और उनके कार्यालय आने का कारण पूछा। जिलाधिकारी के द्वारा ग्रामीण जनता की समस्याओं का
ससमय निपटारा करने के लिए संबंधित पदाधिकारी को दिया निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी के द्वारा वहां पर बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा की गई और सभी जरूरी तैयारियों को समय रहते कर लेने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मिंगण उपस्थित थे।
यहां से निकाल कर जिलाधिकारी बंजरिया से जटवा पुल तक गए और सड़क के दोनों तरफ पानी की स्थिति का जायजा लिया। डीएम के द्वारा सिकरहना नदी एवं उसे पर बने जटवा पुल का निरीक्षण किया गया एवं संबंधित विभागीय पदाधिकारी को सभी जरूरी निर्देश दिए गए।