मोतिहारी।
जिलाधिकारी श्री सौरभ जोरवाल के द्वारा पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत पिपराकोठी में जिला आपातकालीन- सह – प्रशिक्षण केंद्र के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के अवसर पर कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल विभाग मोतीहारी भी उपस्थित थे। कार्यपालक अभियंता के द्वारा बताया गया कि यह भवन पूरी तरह से निर्मित हो गया है और इसमें फर्निशिंग का कार्य भी करा दिया गया है। इस भवन में एसडीआरएफ के लिए कार्यालय एवं प्रशिक्षण देने के साथ-साथ 59 एसडीआरएफ कर्मी के ठहरने की व्यवस्था है।भवन में बिजली पानी फर्नीचर अग्निशमन यंत्र एवं सीसीटीवी कैमरा लगा दिया गया है।
कार्यपालक अभियंता ने बताया कि भवन का निर्माण कार्य 15 मार्च 2023 को विधिवत प्रारंभ किया गया। 14 फरवरी को यह भवन पूरी तरह से बन कर तैयार हो गया। इस पर जिलाधिकारी के द्वारा इस भवन को शीघ्र ही संबंधित एजेंसी को हस्तांतरित करने का निर्देश दिया गया। इस पर कार्यपालक अभियंता के द्वारा बताया गया कि अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, पूर्वी चंपारण को भवन के हस्तांतरण के संबंध में पत्र लिखा गया है और इसका हस्तांतरण शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा।