Explore

Search

October 28, 2024 1:45 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

जीलोकसभा चुनाव को लेकर जीविका दीदियों ने निकाली जागरूकता रैली

मोतिहारी।

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर जिला के सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने  को लेकर जिला के ग्रामीण क्षेत्र, टोले, मोहल्ले में लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसमें जीविका, आईसीडीएस और शिक्षा विभाग महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। मतदाता जागरूकता की कड़ी में आज जीविका दीदियों के द्वारा जगह-जगह जागरूकता रैली निकाली गई। इसमें राम लखन जीविका महिला संकुल तेतरिया, लवकुश जीविका महिला संकुल महूआहा तेतरिया की भूमिका महत्वपूर्ण रही।इसके अतिरिक्त तुरकौलिया प्रखंड की जीविका दीदी के द्वारा जागरूकता शपथ दिलाई गई। राम जीविका महिला संकुल संग्रामपुर, जीविका संगठन घोड़ासहन, पचरोखा, सुगौली एवं बंजरिया में भी रैली एवं शपथ दिलाने का कार्य किया गया।

आईसीडीएस के तत्वाधान में आंगनवाड़ी सेविका एवं सहायिका के द्वारा सीडीपीओ की देखरेख में रक्सौल, बनकटवा, मधुबन, ढाका,चिरैया,बंजरिया एवं अन्य प्रखंडों में रंगोली, मतदाता शपथ, रैली एवं पदयात्रा निकाली गई और लोगों को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भय मुक्त होकर बिना किसी के प्रलोभन में आए लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखते हुए 25 मई को मतदान की तिथि पर अपने मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u