मोतिहारी।
जिलाधिकारी शौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा द्वारा डुमरिया, मंगलापुर-दक्षिणी बरियरिया एवं पुछरिया – पूर्वी संग्रामपुर के पास नदी के बढ़ते हुए जल स्तर का निरीक्षण किया गया । इस दौरान बाढ़ से संबंधित सभी तैयारियों का जिलाधिकारी ने जानकारी प्राप्त की एवं किए गए कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जो, निम्न है :-
नाव का परिचालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया ताकि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों का मुख्य मार्ग से सम्पर्क बना रहे ।
बाढ़ नियंत्रण कक्ष को सुचारू रूप से क्रियाशील बनाये रखने हेतु निदेशित किया गया ।
चम्पारण तटबंध पर प्रतिनियुक्त सभी कर्मियों को संबंधित स्थल पर सतत् बने रहने एवं पूरी चौकसी के साथ निगरानी करने का निदेश दिया गया ।
सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को अपने मुख्यालय में स्थायी रूप से बने रहने एवं समय-समय पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थानीय लोगों से मिलते रहने का निदेश दिया गया ।
भ्रमण के दौरान अनुमण्डल पदाधिकारी अरेराज, अंचलाधिकारी संग्रामपुर,प्रखण्ड विकास पदाधिकारी संग्रामपुर, प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी संग्रामपुर एवं पंचायत स्तरीय अन्य कर्मी तथा पंचायतों के जनप्रतिनधि मौजूद रहे ।