पूर्वी चंपारण लोकसभा में 8 बजे से काउंटिंग शुरू है। 12 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद था, जिसका आज फैसला होने वाला है। एमएस कॉलेज के मतगणना हॉल में काउंटिंग चल रही है इसके लिए 14 टेबल लगाए गए हैं। काउंटिंग 14 राउंड में होनी है, इसको लेकर 506 मतगणना कर्मी को लगाया गया है।
पहली राउंड का फैसला करीब 45 मिनट में आ सकता है। वहीं दूसरे से पांचवें राउंड में 15 मिनट लग सकते हैं। पूर्वी चंपारण में बैलेट पेपर की मतगणना आठ बजे से और ईवीएम की मतगणना 8.30 बजे से शुरू होगी।सभी कर्मी की पूरी तरह से ट्रेनिंग की गई है। ताकि मतगणना के वक्त किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।