Explore

Search

December 7, 2024 7:39 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

‘फिल्म अभी बाकी, अब केजरीवाल की बारी’ के. कविता की गिरफ्तारी पर सुकेश चंद्रशेखर का तिहाड़ से पत्र

सुकेश चंद्रशेखर का केजरीवाल पर निशाना।- India TV Hindi

Image Source : PTI
सुकेश चंद्रशेखर का केजरीवाल पर निशाना।

दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी की टीम ने बीते दिनों तेलंगाना की BRS नेता के कविता को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें एक हफ्ते की रिमांड पर भेज दिया गया है। इस बीच तिहाड़ जेल में बंद महा ठग सुकेश चंद्रशेखर ने पत्र लिखकर के कविता पर निशाना साधा है। सुकेश ने अपने पत्र में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी बड़ा हमला किया है और कहा है कि केजरीवाल भी जल्द तिहाड़ जेल आएं। आइए जानते हैं कि ठग सुकेश ने और क्या-क्या कहा है।

सच्चाई की जीत हुई है- सुकेश

सुकेश ने अपने पत्र में के कविता पर निशाना साधते हुए लिखा है कि सच्चाई की जीत हुई है, फर्जी मामले, फर्जी आरोप कहने का नाटक विफल हो गया है, आपके सभी कर्म वापस आपके पास आ रहे हैं। अब आपको सत्य की शक्ति का सामना करना है। सुकेश ने कविता से कहा कि आपने हमेशा सोचा कि आप अजेय हैं लेकिन आप इस नए भारत को भूल गए, कानून पहले से कहीं ज्यादा मजबूत और शक्तिशाली है। सुकेश ने कहा कि बीते 1 साल में बीआरएस तेलंगाना की सत्ता से बाहर हो गई है और के कविता की गिरफ्तारी व तिहाड़ क्लब का हिस्सा बनने के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है।

केजरीवाल भी बेनकाब होने जा रहे- सुकेश

सुकेश ने अपने पत्र में लिखा है कि के कविता की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी बेनकाब होने जा रहे हैं। सुकेश ने कविता को सलाह देते  हुए कहा कि आपको एक ईमानदार सलाह है कि अब भी सब कुछ छिपाने और इस घोटाले के सरगना और गॉडफादर अरविंद केजरीवाल को बचाने की कोशिश करने से कोई फायदा नहीं है। अब आपके सारे भ्रष्टाचार को साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं। सुकेश ने कहा कि वह कविता का सबसे महान तिहाड़ क्लब में आपका स्वागत करता हूं। 

झूठ और नाटक का क्लाइमैक्स है- सुकेश

सुकेश ने अपने पत्र में आरोप लगाया है कि के कविता के तिहाड़ में लंबे प्रवास के लिए केजरीवाल ने सब कुछ व्यवस्थित किया है। सुकेश ने आगे कहा- मेरे प्रिय केजरीवाल जी, अगले आप हैं, चाहे आप कितनी भी कोशिश कर लें, अब सब खत्म हो गया है, यह आपके सभी झूठ और नाटक का क्लाइमैक्स है। अब अपने सभी भाइयों और बहनों के पास अपने ही तिहाड़ क्लब में आएं, मेरे प्यारे केजरीवाल जी।”

ये भी पढ़ें- लोकसभा की मुस्लिम बहुल 100+ सीटों के लिए BJP का क्या है मास्टर प्लान?




प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘मिशन साउथ’ जारी; आज केरल में करेंगे रोड शो, तमिलनाडु में रैली

Latest India News

Source link

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u