जीत का चौका- सांसद डॉ संजय जायसवाल का रक्सौल में हुआ भव्य स्वागत, भाजपा कार्यकर्तओं ने सांसद को लड्डू से तौला
मोतिहारी।
जीत का चौका लगाने के बाद पं.चंपारण के सांसद डा. संजय जायसलाल के समर्थकों में जश्न का माहौल। लोकसभा चुनाव में लगातार चौथी बार बड़ी जीत हासिल करने के बाद पं चम्पारण से पचनः निर्वाचित सांसद डॉ संजय जायसवाल पहली बार रक्सौल पहुचे। जहा रक्सौल भाजपा नगर कमिटी के सदस्यों द्वारा भव्य रूप से स्वागत किया गया। सांसद डॉ संजय जयसवाल को बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा लड्डू से तौला गया। जहां भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह दिखा। वही नव निर्वाचित सांसद डॉ संजय जायसवाल को भाजपा कार्यकर्ता व विभिन्न संगठन के सदस्यों ने पुष्पगुच्छ व अंग वस्त्र तथा मेमेंटो देकर सम्मानित किया।
सांसद श्री जायसलाल ने अपनी इस जीत को जनता की जीत बताया। सांसद डॉ संजय जयसवाल ने कहा कि सड़कें, पुल, पुलिया और रक्सौल में ओवरब्रिज सहित अन्य लंबित कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरा होगा। वही उन्होंने कहा रक्सौल रेलवे स्टेशन विश्व स्तरीय स्टेशन बनेगा। साथ ही बाकी बचे काम को भी जल्द से जल्द पूरा करने का काम किया जाएगा। वही सांसद ने विधानसभा क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं को माला पहनाकर सम्मानित किया।
विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने अपार बहुमत से जीत दिलाने के लिए रक्सौल की जनता का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष कन्हैया सरार्फ व संचालन प्रेमचंद कुशवाहा ने की। इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद, भाजपा नेता ई जितेंद्र कुमार, गुड्डू सिंह, मनीष दुबे, गणेश धनौटीया, राकेश जायसवाल, अजय पटेल, राकेश कुशवाहा, नितेश पटेल, मृत्युंजय सिंह, दिलीप कुशवाहा, रिपुसूदन गुप्ता, राकेश गुप्ता, अरुण गुप्ता, बिधायक प्रतिनिधि लालबाबू सिंह, निरंजन साह, अरविंद सिंह,भाजपा जिला उपाध्यक्ष मीतू गुप्ता,भरत गुप्ता,रवि गुप्ता,मीरा देवी ,पूर्व सभापति ओम प्रकाश गुप्ता ,राजकिशोर राय सहित कई भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे ।
