मोतिहारी।
स्वीप गतिविधि अंतर्गत पूर्वी चंपारण जिला के सभी प्रखंडों में मतदाता जागरुकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान अलग अलग रैलियां निकाली गई जिसमें आँगनवाड़ी सेविका एवं जीविका दीदीयों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। रैली में विभिन्न प्रकार के मतदाता जागरुकता संबंधी स्लोग्न के माध्यम से मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित किया गया।
जीविका दीदी एवं आंगनबाड़ी कर्मियों के द्वारा लगातार भ्रमण कर आम मतदाताओं को मतदान के लिए शपथ भी दिलाई गई। छात्र-छात्राओं को मतदान करने, अपने अभिभावकों एवं आस-पास के मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने की बात की गई।
पूर्वी चंपारण जिला में पिछले लोकसभा के दौरान 40% से कम मतदान वाले चिन्हित किए गए 69 मतदान केंद्रों के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष कैंपेन चलाया जा रहा है। वहां भी जीविका दीदी एवं आंगनबाड़ी सेविका सहायका के द्वारा लोगों को प्रेरित किया गया। मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने हेतु सेविकाओं ने घर-घर जाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। गृह भ्रमण के दौरान उपस्थित मतदाताओं ने मतदान करने एवं आसपास के लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित करने का संकल्प लिया।
#DistrictAdministration #EastChamparan #MotihariElection