मोतिहारी।
उप विकास आयुक्त समीर सौरभ के नेतृत्व में समाहरणालय परिसर से बड़ी संख्या में आईसीडीएस कर्मियों के द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च के माध्यम से जिला के सभी मतदाताओं को 25 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई। ज्ञातव्य है कि पूर्वी चंपारण जिला में 25 मई को लोकसभा के लिए मतदान की तिथि निर्धारित है। जिला के शत प्रतिशत मतदाता अपना मतदान करें इसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज उप विकास आयुक्त पूर्वी चंपारण के नेतृत्व एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी की उपस्थिति में बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका के द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त के द्वारा मतदाता जागरूकता शपथ भी दिलाई गई।इस कार्यक्रम में ऊप निर्वाचन पदाधिकारी पूर्वी चंपारण श्री सरफराज नवाज,जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस , जिला पंचायत राज पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं सीडीपीओ उपस्थित थे।
यहां पर उप विकास आयुक्त के द्वारा लोकतंत्र में मतदान के महत्व को बताते हुए उपस्थित सभी आंगनबाड़ी सेविका सहायिका से डोर टू डोर भ्रमण कर भी लोगों को 25 मई को मतदान करने के लिए जागरूक करने की बात कही गई। कैंडल मार्च समाहरणालय परिसर से निकलकर मुख्य पथ से कचहरी चौक, राजा बाजार होते हुए शहर के अन्य मार्ग से भी गुजरा।