मोतिहारी।
छठे चरण के लोकसभा का चुनाव को लेकर सुगौली में शांतिपूर्ण मतदान शुरू हुआ। कुछ मतदान केन्द्रों पर मौकपोल में थोड़ी गडबड़ी आई थी। जिसे तुरंत सुधार किया गया। जिसके बाद मतदान शुरु किया गया। जबकि प्रखंड के बुथ संख्या 172 पर एवीएम के तीन नंबर वटन में आई खराबी के कारण करीब आधा घंटा मतदान बाधित रहा। जिसके बाद एवीएम बदलने पर मतदान शुरू हुआ। वहीं मतदान को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा गया। शुरुआती दौर में मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की भारी भीड़ रही। जो सुबह से कतारबद्ध खड़े रहे। कड़ी धूप व उमस के वावजूद भी लोग अपना मतदान करने के लिए उत्सुक दिखे। वहीं दोपहर में मतदाताओं की भीड़ नहीं रही। अधिकांश बुथों पर पंडाल का नहीं होने के के कारण तेज धूप व उमस से मतदाता परेशान रहे। फिर भी उन्हें लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेना था। मतदान में महिलाओं ने जमकर मतदान किया। मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा का बंदोबस्त किया गया था। जबकि अधिकारी व पुलिस बल पुरी मुस्तैदी के साथ गश्त करती रही। तीन बजे तक 51 प्रतिशत मतदान हुआ था। सामाचार प्रेषण तक मतदान जारी है।
नये मतदाताओं में भारी उत्साह दिखा। बड़े संख्या में नये मतदाता के रुप में शामिल युवक व युवतियां सुबह पहली बार वोट देने मतदान केन्द्र केन्द्र पहुंचे। जहां लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इतजार कर सरकार बनाने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया। प्रखंड के पंजिअरवा सहित अन्य जगहों पर दर्जनों युवाओं व युवतियों वोट देकर समाज को नई दिशा देने और समाज गढ़ने का काम किया। बुथ संख्या 227 पर गुड़िया कुमारी और खुशबू कुमारी पहली बार वोट देने के लिए उत्सुक दिखी। पहली बार वोट देकर बताई कि मुझे वोट देने के लिए मेरे परिवार वालों ने काफी उत्सुकता के साथ मतदान केंद्र जाने की बात कही। जहां हम लोग पहुंचकर मतदान किया और अपने आप में खुशी महसूस की। हमलोगों ने सशक्त व मजबूत सरकार के लिए अपना मतदान किया। वहीं युवा विपीन कुमार, गुड़िया कुमारी, खुश्बू कुमारी, रौनक कुमार, प्रतिक्षा कुमारी, वसीम अंसारी आदि ने बताया कि अब हम लोगों के भी कंधे पर किसी को वोट देकर जिताने हराने का जिम्मेवारी मिला है। पहली बार वोट करके अपने को गौरवन्वित महसूस कर रहे है।