Explore

Search

October 12, 2024 2:59 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

मामूली विवाद में जमकर हुई मारपीट-तीन घायल

मोतिहारी.

पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली थाना क्षेत्र के दक्षिणी मनसिंघा पंचायत के लक्ष्मीपुर मधुमलती में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें तीन लोग घायल हो गए। घायलों में शेख समसुद्दीन, मो. कासीम और शेख नईमुल्लाह बताया गया है। ग्रामीणों के अनुसार शेख दौलत के ट्रैक्टर और शेख समसुद्दीन के बाइक आपस में टकरा गया। जिसके बाद कहासुनी शुरू होते होते मारपीट की नौबत आ गई। जहां दोनों तरफ से लाठी डंटे और इट्ट पत्थर चलने लगा। जिसमे कई लोग घायल हो गए। सीएचसी में इलाज कराने पहुंचे घायल परिजनों ने गोली चलाने की बात भी बताया है। हालांकि चिकित्सकों ने कुछ स्पष्ट नहीं कर पाए है। वहीं घायल परिजनों की बात माने तो मामूली विवाद में एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के साथ मारपीट की गई और गोली चलायी गई। जिसमें एक अधेड़ के नाक को हल्की सी चीरती हुई गोली निकल गई। परिजनों के अनुसार सड़क के किनारे गांव का एक लड़का मो कासिम खड़ा था। तभी गांव का शाहिद आलम ट्रैकटर ला रहा था जिसका पहिया कासिम के पैर पर चढ़ गया जिससे उसको मामूली सी चोट आयी। जिसको लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ और लोगों ने समझा-बुझा कर खत्म करने का प्रयास किया।

घायल के परिजनों ने बताया गोली चलते देख शेख नैमुल्लाह ने पेड़ की आड़ लिया तब तक गोली उसके नाक को हल्की चीरती हुई निकल गई। जिस पर उक्त व्यक्ति बुरी तरह से घायल होकर गिर गया। लोगों ने आनन-फानन में उसको सीएचसी लाया जहां तीनों का प्राथमिक उपचार के बाद मोतिहारी रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस टीम घटना स्थल के लिए रवाना हुई। हालांकि गोली चलने की अधिकारिक पुष्टि नही हो पाई।

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u