मोतिहारी/मधुबनी।
बिहार दिवस अवसर पर बिहार सरकार के पर्यटन विभाग व मधुबनी जिला प्रशाशन द्वारा मधुबनी जिले के वाटसन स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय मिथिला महोत्सव के समापन अवसर पर शुक्रवार की संध्या पर मुख्य मंच पर कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले बिहार के चंपारण निवासी अंतर्राष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार को मिथिला महोत्सव सम्मान से विभूषित किया गया। वहीं जिले के डीएम अरविंद कुमार वर्मा और एसपी शुशील कुमार ने संयुक्त रूप से मुख्य मंच पर सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार को अंग वस्त्र, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह और मिथिला ताज पहनाकर सम्मानित किया। बता दें कि महोत्सव के उदघाटन अवसर पर मधुरेंद्र ने जिले में शत प्रतिशत मतदान को लेकर भारत के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अपनी कलाकृति बनाई थी। जिसका अवलोकन डीएम और एसपी ने सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र को विशेष रूप से बधाई दी।
गौरतलब हो कि इस वर्ष लोकसभा चुनाव के थीम पर सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र द्वारा बनाई गई मेरा पहला वोट देश लिए कलाकृति को बिहार चुनाव आयोग और जिला प्रशासन मधुबनी ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर भी की है। इसके लिए सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने चुनाव आयोग को धन्यवाद भी दिया है। मौके पर उपस्थित मधुबनी सदर एसडीओ अश्वनी कुमार समेत अन्य वरीय पदाधिकारियों ने मधुरेंद्र की उज्वल भविष्य की कामना करते बधाई भी दी।