मोतिहारी में CID एएसपी के स्कॉट गाड़ी पलटी, चालक की मौत, 5 अन्य घायल
पूर्वी चंपारण जिला के बंजरिया थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. बकरीद में अपने घर बेतिया जा रहे सीआईडी के एएसपी के साथ चल रहे स्कॉट गाड़घ स्कॉर्पियो पलट गया. इस घटना में स्कॉर्पियो चालक मो. इम्तेयाज की मौत घटनास्थल पर हो गई. पांच अन्य जख्मी हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. मृतक मो. इम्तेयाज पटना के फुलवारी के रहने वाले थे. घटना बंजरिया थाना क्षेत्र के फ्लाई ओवर के उपर हुई है.
घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. सीआईडी के एएसपी शेख अलाउद्दीन को सुरक्षित भेज दिया और जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. मिली जानकारी के अनुसार पटना मुख्यालय में तैनात सीआईडी के एएसपी शेख अलाउद्दीन बीती रात बकरीद के मौके पर अपने पैतृक गांव जा रहे थे. एक गाड़ी में एएसपी बैठे थे और दूसरी गाड़ी में अन्य सिपाही थे.इसी दौरान बंजरिया थाना क्षेत्र स्थित सिंधिया गुमटी के पर बने रेलवे ओवर ब्रिज पर एएसपी के गाड़ी के साथ चल रही स्कॉर्पियो पलट गया. जिस कारण स्कॉर्पियो पलट गई. जिस घटना में स्कार्पियो के चालक मो. इम्तेयाज की मौत घटनास्थल पर हीं हो गई. गाड़ी में बैठे विकास कुमार समेत पांच जवान घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर बंजरिया थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान जख्मी को अस्पताल में भर्ती कराया.