मोतिहारी।
पिछले तीन दिनों से सुगौली सिकरहना नदी के जलस्तर में हो रही वृद्धि में शनिवार को कमी आई है। शनिवार को दोपहर से सिकरहना नदी के जलस्तर में थोड़ी कमी आई है। लेकिन लगातार हो रही बारिश से सिकरहना नदी अवस्थित लोग अवस्यंभावी बाढ़ के डर से डरे सहमें है। जबकि लालपरसा धूमनी टोला के समीप पूर्व में ध्वस्त बांध के सहारे पानी बिते दो दिनों से सरेही इलाके में प्रवेश कर रहा है। जिससे उत्तरी क्षेत्र के सुकुलपाकड़, माली, करमवारघुनाथपुर के
विभिन्न हिस्सों के निचले स्थल के सरेह में धीरे धीरे पानी का फैलाव जारी है। जिससे स्थानीय किसान अवस्यंभावी बाढ़ के डर से सहमें है। जबकि कुछ जगहों पर सिकरहना नदी के पानी का दबाव बना हुआ है। धूमनी टोला के समीप ध्वस्त बांध के से फेंक रहा पानी चीलझपटी, बड़हरवा सरेह होकर राष्ट्रीय राजमार्ग अवस्थित पुल होकर पानी पूरब व उतर दिशा में धिरे धिरे फैल रहा है। जहां दोनों साइड के सरेही इलाके में पानी का फैलाव हो रहा है। पिछले कई दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश के कारण कई जगह़ो पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।
सुगलघ के श्रीपुर बढ़ई टोला सहित अन्य मार्ग पर पानी लगने से राहगीरों को परेशानी हो रही है। वहीं नगर के कई जगहों पर जल जमाव की स्थिति बनी हुई है,जो परेशानी का सबब बना है। बारिश के कारण नगर के स्टेशन रोड, प्रवेश द्वार, गोलंबर चौक, पंडित दीनदयाल बालिका उच्च विद्यालय के सामने, मुख्य बजार रोड स्थित लाल मंदिर के समीप सहित अन्य जगहों पर जल जमाव देखने को मिल रहा है। जिससे राहगीरों सहित स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है। जिससे स्थानीय ग्रामीण, दुकानदार व राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
जिसको लेकर व्यवसायी संघ के सुगौली के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, स्थानीय सुरेश मोदी, अंकुर चौधरी, ओमप्रकाश शर्मा, राकेश कुमार आदि ने व्यवस्था के प्रति आक्रोश
