मोतिहारी।
लोकसभा चुनाव व जिला के शत प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें इसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पिपराकोठी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुर्दाचक के प्रांगण में आईसीडीएस एवं जीविका दीदी के माध्यम से रंगोली और मेहंदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला स्तर से जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने भी शिरकत की। यहां पर पदाधिकारियों के द्वारा लोकतंत्र में मतदान के महत्व को बताते हुए उपस्थित सभी आंगनबाड़ी सेविका सहायिका एवं जीविका दीदी से डोर टू डोर भ्रमण कर लोगों को 25 मई को मतदान करने के लिए जागरूक करने की बात कही गई। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गई एवं कैंडल मार्च भी निकल गया। कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में ग्रामीण भी शामिल हुए। इस अवसर पर सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिका, जीविका के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार भी उपस्थित थे।
ईधर, सिकरहना अनुमंडल में लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 के अवसर पर SVEEP गतिविधि के तहत अनुमंडल पदाधिकारी, सिकरहना की अध्यक्षता में *”सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो”* के थीम पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ मतदाता जागरूकता के नारों के साथ साईकिल रैली निकली गई। उसके बाद रंगोली प्रतियोगिता, मेंहदी प्रतियोगिता, पोस्टर लेखन, स्लोगन लेखन कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया। साथी ही अनुमंडल क्षेत्र में बाईक रैली निकली गई।
