मोतिहारी।
स्विप कोषांग के तहत आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के दूसरे चरण में आज राजकीय उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शीतलपुर में जागरूकता भ्रमण एवं जागरूकता के लिए रचनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कल्याणपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बच्चों को मतदान के लिए महत्वपूर्ण बतलाया। उन्होंने कहा कि बच्चे अपने परिवार में बड़े बुजुर्गों को मोटिवेट कर वोट के दिन बूथ तक जाने के लिए प्रेरित करेंगे।
कल्याणपुर के सीडीपीओ रघुवंश कुमार ने कहा कि वोट की ताकत समझना जरूरी है इसलिए बच्चे अपने परिवार और आस-पड़ोस के लोगों को जागरूक करेंगे। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तारिणी प्रसाद दास ने मतदान के लिए तैयार किए गए स्लोगनों को हकीकत बनाने पर बल दिया। बीआरपी श्रीकांत सिंह के अलावा अब्दुल सलमान,विद्यालय प्रभारी अनुपमा एवं विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके बाद बड़ी संख्या में बच्चों ने हाथों में स्लोगन लिए गांव में जाकर घर-घर मतदान देने के लिए जागरूक किया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा साड़ी परिधान में एवं छात्रों द्वारा धोती कुर्ता में आकर्षक रूप देखकर मतदाता स्वत: उनसे मिलने आने लगे। इसके बाद जागरूकता में भाग लेने वाले बच्चे पुनः विद्यालय परिसर लौटे जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारीयों ने बच्चों को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया।
