मोतिहारी।
लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने को लेकर सुगौली में डीएम सौरभ जोरवाल एवं एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने सेक्टर पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक किया। बैठक में पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र के सुगौली, रक्सौल और नरकाटिया विधानसभा क्षेत्र के बीडीओ, सीओ, कार्यपालक पदाधिकारी, पुलिस निरीक्षक और थानाध्यक्ष सहित अन्य कर्मी शामिल रहे। बैठक में डीएम सौरभ जोरवाल और एसपी कांतेश मिश्रा ने उपस्थित कर्मियों को संबोधित करते हुए बताया कि आसन्न लोकसभा को शान्तिपूर्वक, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से बैठक किया गया है।
डीएम ने विधानसभा क्षेत्र में तैनात किए गए सेक्टर पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए सभी गाइड लाइन का अक्षरशः पालन करना है। चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर योग्य और अनुभवी कर्मियों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा सेक्टर पदाधिकारी बनाया गया है। बाकी मतदानकर्मियों का चयन रैंडम विधि से किया गया है। जिसके द्वारा चुनाव प्रबंधन किया जाएगा। जिसकी पूरी जिम्मेवारी सेक्टर पदाधिकारियों पर होगी। उनके साथ समकक्ष पुलिस पदाधिकारी भी रहेंगे। बैठक में सदर एसडीएम श्रेष्ठ अनुपम, रक्सौल एसडीएम शिवाक्षी दीक्षित, सुगौली बीडीओ तेज प्रताप त्यागी, नपं कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी प्रियरंजन, रक्सौल, रामगढ़वा, आदापुर, छौड़ादानों के बीडीओ, एसडीपीओ, पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर पदाधिकारी क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहें और आचार संहिता के अनुपालन पर कड़ी नजर रखें। निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन कराना सेक्टर पदाधिकारी की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है। डीएम ने कहा कि जो भी संवेदनशील क्षेत्र है वहां पर लगातार नजर बनाए रखें एवं कहीं भी कोई तनाव की स्थिति पता चले तो उसकी सूचना तुरंत वरीय पदाधिकारी को दें। डराने, धमकाने जैसे कृत्य के विरुद्ध 107 की कार्रवाई के लिए तत्काल सूचना दें।