Explore

Search

October 28, 2024 1:47 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

वासंतिक दुर्गा पूजा की तैयारी पूरी, मां का नेत्र पट खुलेगा

मोतिहारी।

सुगौली के श्रीपुर चौक पर आयोजित वसंतिय दुर्गा पूजा की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसको लेकर युद्ध स्तर पर काम किया गया। पूजा आयोजन समिति द्वारा आकर्षक पूजा पंडाल एवं पूजा मंडप का निर्माण कराया गया है।  लोग मां का पट खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। जिसको को लेकर क्षेत्र में काफी चहल पहल रहा। खास कर छोटे छोटे बच्चों का खुशी सातवें आसमान पर है। दुर्गा पूजा को सफल बनाने में आयोजन समिति के सभी सदस्य जोर शोर से लगे है। दोनों जिला के सीमा क्षेत्र होने के कारण यहां दुर्गा पूजा में श्रद्धालुओं की भाड़ी भीड़ उमड़ती है। इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव सहित पश्चिमी चंपारण जिला क्षेत्र के लोग भी पूजा अर्चना करने और खेल तमाशा का आनंद लेने पहुंचते है। दुर्गा पूजा के अवसर पर रासलीला और जागरण का कार्यक्रम रखा गया है। इस मौके पर प्रसिद्ध गायक पप्पू मिश्रा सहित अन्य कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी। वहीं भव्य मेला का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें खेल तमाशे का लोग आनंद लेंगे।

दुर्गा पूजा की सफलता को लेकर आयोजन समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष बबलू तिवारी के अध्यक्षता में हुई। पूजा की सफलता को लेकर आवश्यक चर्चा की गई। मौके पर उपस्थित सदस्यों ने अपना अपना विचार व्यक्त किया। वहीं दुर्गा पूजा को लेकर आयोजित कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में रणनीति तैयार किया गया। दुर्गा पूजा की तैयारी में आयोजन समिति के अध्यक्ष ने बबलू तिवारी, देवलाल यादव, राजकुमार पटेल, शिवजी साह, संदेश यादव, गुडू सिंह, आशुतोष सिंह, अंजन कुमार यादव, रामाशीष महतो, नवीन कुमार, दिलीप तिवारी, सुरज कुमार, रमेश महतो, रामबाबू महतो, बजरंगी ठाकुर, कौशल सिंह, अमित कुमार पटेल, अर्जुन कुमार यादव, अंजन कुमार यादव जोरशोर से लगे है। आयोजन समिति के अध्यक्ष बबलू तिवारी ने बताया कि दुर्गा पूजा की सफलता को लेकर जोर शोर से तैयारी चल रही है। इस अवसर पर विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेल तमासे का आयोजन किया जा रहा है।

Khabare Abtak
Author: Khabare Abtak

Leave a Comment

लाइव टीवी
विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
पंचांग
rashifal code
सोना चांदी की कीमत
Marketing Hack4u