मोतिहारी।
सुगौली के छपराबहास के समीप चेकपोस्ट के पास भोर में वाहन जांच के दौरान पुलिस ने करीब 40 किलो चांदी जब्त किया है। जिसका किमत करीब 40 लाख रुपए का बताया जा रहा है। कारोबारी से पुलिस पूछताछ कर रही। बताया जाता है कि कार से पटना से रक्सौल चांदी ले जाया जा रहा था। जिस दौरान पुलिस ने वाहन जांच के दौरान यह कार्रवाई की है। फिलहाल पुलिस कारोबारी से पुछताछ कर रही है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि सुगौली-छपरा बहास बायपास पथ में चांदी जब्त किया गया। कारोबारी पटना से कार पर चांदी लेकर अपने घर रक्सौल जा रहा था। इसी दौरान छपरा बहास चेक पोस्ट पर वाहन जांच चल रहा था। उसी क्रम में कार में नौ पॉकेट में रखे 40 लाख रुपये की चांदी बरामद की गई। पुलिस के द्वारा व्यवसायी से बिल मांगने पर उसने महज 15 लाख रुपये का बिल दिया। पुलिस ने कार समेत चांदी को जब्त कर लिया। चांदी के साथ कारोबारी को थाना लाया गया। जहां कारोबारी से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जूटी है।